कलेक्टर श्रीमती पटले सहित अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में विद्यार्थी हुए शामिल जिले के अन्य सभी स्कूलों में भी मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
 |
|
नवम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन और स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में "वसुधैव कुटुम्बकम के लिये योग" की थीम पर 21 जून को प्रात: 6 से 8 बजे तक जिला मुख्यालय पर जिला ओलंपिक संघ के बैडमिंटन हॉल में वृहद अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम संपन्न हुआ । जिसमें कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के साथ जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.एस.बघेल व जिला आयुष अधिकारी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी, जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य श्री विवेक साहू व नेता प्रतिपक्ष नगर पालिक निगम श्री विजय पांडे सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक और 15 स्कूलों के लगभग 300 विद्यार्थियों ने योग प्रशिक्षकों श्री एस.के.पवार, श्री लक्ष्मण धारे, डॉ.पवन नेमा और श्रीमती नीतू कालभोर की उपस्थिति में सामूहिक योगाभ्यास किया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में जबलपुर में देश के उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ के मुख्य आतिथ्य एवं राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी देखा व सुना गया जिसमें सर्वप्रथम मध्यप्रदेश के राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल का उद्बोधन सुनने के बाद प्रधानमंत्री श्री मोदी का वीडियो संदेश सुना गया। इसके बाद देश के उपराष्ट्रपति और मुख्य अथिति श्री धनखड़ का उद्बोधन सुनने के बाद सामान्य योगाभ्यास प्रारंभ किया गया।
इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि योग हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है और हमेशा से हमारे जीवन का हिस्सा रहा है। हमारे स्वास्थ्य के लिये भी योग आवश्यक है। हमारा शरीर स्वस्थ्य होगा तो हमारे सारे कार्य भी अच्छे से होंगे और जीवन अच्छा रहेगा। उन्होंने सभी से योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने की आशा के साथ 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दीं। जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.एस.बघेल ने बताया कि संपूर्ण प्रदेश में पल-प्रतिपल की समय-सारिणी के अनुसार नवम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम जिले के अन्य सभी स्कूलों और विकासखंड स्तर पर भी आयोजित किया गया ।