प्रधान जिला न्यायाधीश सहित अन्य न्यायाधीशगणों ने किया रक्तदान
![]() |
जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती ओगले ने बताया कि प्रधान जिला न्यायाधीश श्री शर्मा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं रिबन काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके बाद प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक विधिक सेवा प्राधिकरण श्री शर्मा सहित न्यायाधीशगण श्रीमती कुमुदिनी पटेल, श्री हरप्रसाद वंशकार, श्री वरूण पुनासे, श्री शिवमोहर सिंह, श्रीमती वीणा खलखो, श्री मेहताब सिंह बघेल और श्री राहुल जैन द्वारा रक्तदान किया गया। साथ ही अध्यक्ष न्यायिक कर्मचारी संघ श्री जयेश भारद्वाज व अधिवक्ता संघ के सदस्यों द्वारा रक्तदान किया गया।
प्रथम बार किया रक्तदान- इस रक्तदान शिविर में प्रधान जिला न्यायाधीश श्री शर्मा की सुपुत्री कु.गुंजन शर्मा ने प्रथम बार रक्तदान किया। कु.गुंजन द्वारा अपने विचार व्यक्त करते हुये कहा कि मुझे रक्तदान करने में खुशी हुई है जिसकी प्रेरणा मुझे मेरे पिताजी से प्राप्त हुई।


