![]() |
ग्राम पंचायत तामिया में सरपंच पद के लिये 3332 और ग्राम पंचायत जूनेवानी
में सरपंच पद के लिये 1357 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का उपयोग
छिन्दवाड़ा/ 12 जून 2023/ म.प्र.राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार पंचायत उप निर्वाचन 2023 (पूर्वार्ध्द) के अंतर्गत जिले के विकासखण्ड तामिया की ग्राम पंचायत तामिया और विकासखण्ड पांढुर्णा की ग्राम पंचायत जूनेवानी से सरपंच के रिक्त पद के लिये 13 जून 2023 को प्रातः 7 से दोपहर 3 बजे तक ई.व्ही.एम. द्वारा मतदान कराया जायेगा। ग्राम पंचायत तामिया में सरपंच पद के मतदान के लिये ग्राम पंचायत क्षेत्र तामिया में 6 मतदान केन्द्र और ग्राम पंचायत जूनेवानी में सरपंच पद के मतदान के लिये ग्राम पंचायत क्षेत्र में 2 मतदान केन्द्र जूनेवानी व एक मतदान केन्द्र उमरीखुर्द में बनाया गया है। ग्राम पंचायत तामिया में सरपंच पद के लिये 3332 और ग्राम पंचायत जूनेवानी में सरपंच पद के लिये 1357 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे । विकासखण्ड मुख्यालय तामिया और पांढुर्णा से दोनों ग्राम पंचायतों से सरपंच पद के मतदान के लिये मतदान दलों को ई.व्ही.एम. और अन्य आवश्यक सामग्री प्रदाय कर पुलिस बल सहित मतदान केन्द्रों के लिये रवाना कर दिया गया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्रीमती शीतला पटले ने बताया कि ग्राम पंचायत तामिया में सरपंच पद के लिये 7 अभ्यर्थी बिसनिया अनिल गांधी, चंद्रकला ध्यानशाह धुर्वे, कमली उईके, लक्ष्मी सुनील धुर्वे, नीलिमा संतोष उईके, प्रिया महादेव (संभू उईके) और उषा हिरदेश धुर्वे निर्वाचन लड़ रहें हैं। इस ग्राम पंचायत में कुल मतदाताओं की संख्या 3332 हैं जिसमें 1652 पुरूष और 1680 महिला मतदाता शामिल हैं। इसी प्रकार ग्राम पंचायत जूनेवानी में सरपंच पद के लिये 5 अभ्यर्थी श्यामबाबू आहाके, ईश्वर सिंह उईके, प्रवीण मसराम, सुशीला कोकोडे और चम्पा राधेश्याम कोकोड़े निर्वाचन लड़ रहें हैं। इस ग्राम पंचायत में कुल मतदाताओं की संख्या 1357 है जिसमें 694 पुरूष और 663 महिला मतदाता शामिल हैं।


