कल होंगे मुख्य अतिथि के शुभ हाथों से वितरण
आज खैरी तायगाव मे मध्यप्रदेश शासन द्वारा सभी रजिस्ट्रेशन करने वाली महिलाओं के स्वीकृत आदेश प्राप्त हो गए हैं, वही ग्राम पंचायत खैरी तायगांव में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना क़े स्वीकृति आदेश की जानकारी सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को दे दी गई और कल की महिला ग्राम सभा में ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को आने के निर्देश दिए गए, प्रचार प्रसार कर दिया गया है, जहां कल 8 जुन गुरूवार को ग्राम पंचायत भवन में नानाभाऊ मोहोड पूर्व मंत्री , जनपद सीईओ राधेश्याम वारिवे, जनपद अध्यक्ष संजय भुते, सरपंच चन्द्रशेखर कहाते, उपसरपंच माधव ठाकरे सहित सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा लाडली बहना योजना के स्वीकृत आदेश वितरण किए जाएंगे,

