जुन्नारदेव ----- सामाजिक सरोकार की बुराई बन चुकी अवैध शराब की बिक्री जोरों पर है और आम आदमी इसकी बुरी लत में पढ़कर अपना चैन सुकून खो रहा है शराब ठेकेदार द्वारा अपने गुर्गों के माध्यम से नगरीय क्षेत्र सहित ग्रामीण अंचलों में जगह-जगह अवैध शराब परोसी जा रही है। ऐसा नहीं है कि आबकारी विभाग इससे अनजान है उनके संज्ञान में होने के बावजूद भी कार्यवाही का ना होना विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान खड़े कर रहा है नगरी क्षेत्र के होटल ढाबों में भी बड़ी संख्या में शराब ठेकेदार द्वारा शराब की सप्लाई की जा रही है। शराब ठेकेदार द्वारा ऊपर से नीचे तक सभी अधिकारियों से सांठगांठ कर अवैध शराब की बिक्री को अंजाम तक पहुंचाया जा रहा है कार्रवाई ना होने के चलते शराब माफियाओं के हौसले पूरी तरह से बुलंद है अब आमजन शराब के गुर्गों को यदि कुछ कहते भी है तो वह उन पर ही हावी हो जाते हैं ऐसे में छोटे-छोटे कस्बों से लेकर नगरीय क्षेत्र तक जमकर अवैध शराब परोसी जा रही है।
नगरीय क्षेत्र में नियम विरुद्ध हो रहा विदेशी शराब दुकान का संचालन ---- नगरी क्षेत्र में शराब ठेकेदार द्वारा संचालित की जा रही विदेशी शराब दुकान वर्तमान में स्कूल और कॉलेज से 100 मीटर के अंदर ही मौजूद है वही महापुरुष अंबेडकर जी की प्रतिमा भी शराब दुकान से लगभग 10 से 15 मीटर की दूरी पर ही स्थित है ऐसे में जहां पर महापुरुष की प्रतिमा के समक्ष ही शराब दुकान का संचालन होना भी पूरी तरह गलत है इससे भी आम जनों की भावनाएं आहत हो रही है शराब दुकान से सटकर विद्या देवी शुक्ला महाविद्यालय एवं शासकीय श्री नंदलाल सूद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संचालित है जहां पर पहने आने वाले बच्चे भी शराब दुकान के सामने से होकर गुजरते हैं ऐसे में शराबियों द्वारा शराब दुकान के सामने कई बार हुड़दंग भी किया जाता है जिसका विपरीत प्रभाव स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों पर पड़ता है आमजन द्वारा नगरीय सीमा पर स्कूल और कॉलेज से 100 मीटर से भी कम दूरी पर संचालित शराब दुकान को तत्काल हटाए जाने की मांग भी की गई है


