*ज्ञापन की मांग पूर्ति पर नहीं दिखाई संजीदगी
💊्बेलगाम हुई स्वास्थ्य सुविधाएं, जनता मायूस*
*🌀जुन्नारदेव-*
आदिवासी विकास खंड जुन्नारदेव की स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़े मामले पर शासन और प्रशासन दोनों की ही संवेदनहीनता के चलते आमजन खासे परेशान हैं. लगभग एक पखवाड़े पूर्व शहर के कन्हान बचाओ मंच के द्वारा जिला स्वास्थ्य अधिकारी के नाम का एक ज्ञापन स्थानीय एसडीएम को सौंपा गया था. इस ज्ञापन में विकासखंड स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी का जिक्र करते हुए उसे यथाशीघ्र पूर्ण करने की मांग रखी गई थी, लेकिन शासन व प्रशासन का रवैया इस मामले में ढाक के तीन पात का ही रहा. इस ज्ञापन के किसी भी बिंदु पर शासन प्रशासन के द्वारा कोई काम ही नहीं किया गया है. यही कारण है कि इस आदिवासी अंचल की आम जनता स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी से लगातार जूझ रही है. कन्हान बचाओ मंच ने यथाशीघ्र ही शासन व प्रशासन से इस दिशा में सार्थक पहल की अपेक्षा की है.
*😡वार्ड क्रमांक 10 में स्थित अस्पताल का मार्ग खस्ताहाल, प्रकाश व्यवस्था बदहाल.....*
नगर के पंचशील कॉलोनी मार्ग पर नवनिर्मित अस्पताल की शुरुआत में ही हालात बिगड़ते नजर आ रहे हैं. यहां पर रात्रि में प्रकाश व्यवस्था बदहाल हो गई है. लोग यहां पर स्ट्रीट लाइट की कमी से खांसे त्रस्त हैं. इसीलिए रात्रि में दुर्घटना का अंदेशा सदैव बना रहता है. इसके अतिरिक्त अस्पताल का यह मार्ग अत्यंत जर्जर व खस्ताहाल की दिशा में है. यहां सड़क पर बिछी गिट्टियां एक बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण दे रही हैं. इसके अलावा इस सड़क से अस्पताल से आवागमन करने वाली एंबुलेंस के आने जाने के लिए भी उचित रास्ता व व्यवस्था नहीं है.
*😡झूठी घोषणाएं व लापरवाही से बिगड़ गए वार्ड क्रमांक 10 के हालात.....*
नगर के मध्य में स्थित वार्ड क्रमांक 10 के हालात अत्यंत ही खस्ताहाल हो चुके हैं. यहां पर बिजली व सड़क के बुरे हाल हो चुके हैं. गौरतलब है कि बंधा तालाब से टाटरवाड़ा मार्ग की कई दफा घोषणा किए जाने के बाद भी अब तक यह कार्य जमीनी तौर पर शुरू ही नहीं हो चुका है. झूठी लोकप्रियता और अखबारों की सुर्खियों में आने के लिए यहां के नेता आनन-फानन में फोटो खिंचवाने में ही मग्न दिखते हैं. लेकिन धरातल पर कोई भी काम नहीं दिख रहा है.


