छिंदवाड़ा ----- नगर पंचायत बड़कुही के उप स्वास्थ्य केंद्र मैं सी एच ओ रीनू साहू के द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आयोजन किया गया योगा सी एच ओ के द्वारा योगा का महत्व बताते हुए योगा अभ्यास कराया गया इस दौरान एनम एलिजा तिमोथी, आशा भावना, सबीना , सविता ,आशा शर्मा, सहित नगर के लोग उपस्थित थे
योग से निरोग काया संभव *सी एच ओ रीनू साहू द्वारा* ------ योग सिखाते हुए सी एच ओ के द्वारा बताए गया उपस्थित स्टाफ एवं छात्र छात्राओं को निरंतर योग करने और योग से निरोग रहने की बात कही गई साथ ही उनके द्वारा कहा गया कि हमारी संपूर्ण दिनचर्या में योग समाहित है योग भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग है और आज समूचा विश्व इस बात को मान चुका है योग के माध्यम से व्यक्ति ना सिर्फ शारीरिक रूप से स्वस्थ रहता है बल्कि मानसिक रूप से भी वह अच्छा महसूस करता है


