पेयजल की समस्या को लेकर विधायक सोहन वाल्मीक के नेतृत्व में अंबाड़ा कि जनपद सदस्या एवं ग्रामीणजन रैली के रूप में पहुंचे एसडीएम कार्यालय
पानी की समस्या का समाधान किए जाने को लेकर विधायक के नेतृत्व में जनपद सदस्या गुलशाना अली ने ग्रामीणों के साथ एसडीएम महोदय को सौंपा ज्ञापन।
नागलवाड़ी ---विकासखंड परासिया के अंतर्गत आने वाली बहुल्य आबादी वाली ग्राम पंचायत अंबाड़ा जहां पर पेंच जल प्रदाय योजना के माध्यम से पानी की आपूर्ति की जाती है लेकिन मंधान डैम वह पेंच में पानी कम होने की वजह से पेंच के पानी की सप्लाई बंद हो गई है जिसकी वजह से अम्बाड़ा पंचायत क्षेत्र में पानी की विकराल समस्या उत्पन्न हो गई है जिसे देखते हुए *पूर्व जनपद सदस्य अकबर अली एवं जनपद सदस्या गुलशाना अली सहित अंबाड़ा के ग्रामीण जन बड़ी संख्या में परासिया पहुंचे एवं परासिया विधायक सोहन वाल्मीक के नेतृत्व में रैली निकालकर एसडीएम कार्यालय पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया एवं क्षेत्र की पानी की समस्या से अवगत कराया एवं बताया कि वेकोलि के द्वारा 3 टेंकर पानी की सप्लाई क्षेत्र में की जा रही है जो कि ऊंट के मुंह में जीरा जैसी स्थिति है एवं वह पानी भी दूषित है जो न पीने के काम आता है ना नहाने के काम आ सकता है इसके अलावा जनपद सदस्या के द्वारा अम्बाड़ा पंचायत क्षेत्र के लिए प्रतिदिन 20 टैंकर पानी उपलब्ध कराए जाने की बात कही गयी। इस दौरान एसडीएम द्वारा जानकारी दी गई कि 6 टैंकर वेकोलि के द्वारा एवं 03 टैंकर पीएचई के द्वारा इस तरह कुल 9 टैंकर पानी अभी उपलब्ध कराए जाने की बात कही गई लेकिन जनपद सदस्य के द्वारा प्रतिदिन 20 टैंकर पानी की मांग की गयी। इस अवसर पर *विधायक सोहन बाल्मिक, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नरेंद्र विश्वकर्मा, पूर्व जनपद सदस्य अकबर अली, जनपद सदस्या गुलशाना अली,अजीज अंसारी, नगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मी गौतम (काकी), सदरूननिशा, लता सेन, मालती उईके, शशि नामदेव, शारदा उईके, राजेश गुप्ता, प्रिंस लाल यादव, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

