राज्य शासन द्वारा पूर्व में विद्यार्थियों के लिए 19 जून 2023 तक घोषित ग्रीष्मकालीन अवकाश में पुन: आंशिक संशोधन किया गया है। वर्तमान में भीषण गर्मी के कारण विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव को दृष्टिगत हुए राज्य शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार अब प्रदेश में संचालित सभी शासकीय व अशासकीय विद्यालयों में कक्षा एक से 5वीं तक की कक्षायें एक जुलाई 2023 से प्रारंभ होंगी और कक्षा-6वीं से 12वीं तक की कक्षायें 20 से 30 जून 2023 तक सुबह की पाली में संचालित होंगी । इसी प्रकार कक्षा 5वीं की परीक्षाएं पूर्व निर्धारित समय-सारणी के अनुसार तथा सभी कक्षायें एक जुलाई 2023 से नियमित समय-सारणी के अनुसार संचालित होंगी। राज्य शासन द्वारा जारी आदेश के परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य और सभी शैक्षणिक संस्थाओं के प्राचार्य आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं ।