लाल बाग रोड स्थित बंधा रेलवे फाटक क्रमांक-पी.सी.-22 सड़क यातायात के लिये 20 जून को रात्रिकालीन समय 11 से 4 बजे तक रहेगा बंद
chif editor MANESH SAHU 9407073701June 20, 2023
0
अनुविभागीय दण्डाधिकारी छिंदवाड़ा ने बताया कि सीनियर सेक्शन इंजीनियर (रेल पथ) मध्य रेल जुन्नारदेव द्वारा सूचित किया गया है कि रेल पथ अनुरक्षण/नवीनीकरण कार्य करने के लिये लाल बाग रोड स्थित बंधा रेलवे फाटक क्रमांक-पी.सी.-22 फाटक का सड़क यातायात 20 जून 2023 को रात्रिकालीन समय रात्रि 11 बजे से 4 बजे तक बंद रहेगा । इस समयावधि में रेलवे फाटक से किसी भी प्रकार का वाहन पार नहीं कर पायेगा ।