अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ग्रामीण आदिवासी समाज विकास संस्थान द्वारा मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के सहयोग से एकात्म अभियान के अंतर्गत बुधवार को "वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग" की थीम पर सौंसर विकासखंड के सौंसर रेलवे स्टेशन परिसर, ग्राम मेहराखापा, बानाबाकोड़ा, गांगतवाड़ा और पंढरी में योगाभ्यास कार्यक्रम संपन्न हुये । योगाभ्यास कार्यक्रम में विद्यार्थियों और नागरिकों ने शामिल होकर योग किया। पतंजलि योगपीठ से प्रशिक्षित योग प्रशिक्षक श्री रमेश गोदे ने प्राणायाम, कपालभाति, ध्यान, सूर्य नमस्कार आदि योग की मुद्राएं कराकर योग का महत्व बताया। सौंसर रेलवे स्टेशन परिसर में संस्था प्रमुख एवं जोनल रेलवे सदस्य श्री विजय धवले, पार्षद श्री प्रशांत ठाकरे, सामाजिक कार्यकर्ता सर्वश्री इंदरचंद डागा, दिलीप बत्रा, किरण रंगारे, विजय वनकर व राहुल आखरे, स्टेशन मास्टर सर्वश्री प्रमोद नगराले व मुन्ना कुमार, रेलवे सुरक्षा बल चौकी प्रभारी श्री मोहनलाल, रेलवे पथ निरिक्षक श्री सुशील श्रीवास्तव, रेलवे व नगर पालिका कर्मचारियों, यात्रियों और नागरिकों ने योग किया ।
कार्यक्रम में संस्था प्रमुख एवं जोनल रेलवे सदस्य श्री धवले ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर योग ने दुनिया को एकजुट किया । भारत की अपील पर 180 देशों का साथ आना ऐतिहासिक हैं । योग हमारी सभ्यता की महान उपलब्धियों में से एक है और दुनिया के बाकी हिस्सों के लिए भारत का महान उपहार है। योग शरीर और मन को एक साथ लाता है और यह जीवन के लिए एक समग्र दृष्टिकोण है।