कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जैसवाल के मार्गदर्शन में म.प्र.ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा जिले की 11 जनपद पंचायतों में 5 से 20 जून तक रोजगार मेले संपन्न हुये । इन रोजगार मेलों में जेड सिक्युरिटी मल्टीपरपस कंपनी नागपुर द्वारा 238 प्रतिभागियों का पंजीयन कर 150 बेरोजगार युवाओं का चयन किया गया । इन चयनित युवाओं में से आज 30 युवाओं को आफर लेटर वितरित किये गये । इस अवसर पर म.प्र.ग्रामीण आजीविका मिशन की जिला परियोजना प्रबंधक श्रीमती रेखा अहिरवार, जिला प्रबंधक (कौशल उन्नयन एवं रोजगार) श्री सुक्कन कुमार कवड़े, सभी विभागीय अधिकारी और जेड सिक्युरिटी गार्ड के चयन अधिकारी श्री योगेश शेंडे व श्री मनोज सोनेकर उपस्थित थे ।