मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना महिलाओं के लिए बड़ी मददगार साबित हो रहा है। ऐसी एक लाड़ली बहन नगरीय क्षेत्र बालाघाट की नीलेश्वरी मानेवश्र है।
 |
|
नीलेश्वरी ने लाड़ली बहना योजना की राशि से बच्चों की फीस जमा की मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना महिलाओं के लिए बड़ी मददगार साबित हो रहा है। ऐसी एक लाड़ली बहन नगरीय क्षेत्र बालाघाट की नीलेश्वरी मानेवश्र है। नीलेश्वरी को जून माह में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की राशि मिली तो उसने इस राशि का उपयोग अपने बच्चों की स्कूल फीस जमा करने में किया है। अब माह जुलाई में इस योजना की दूसरी किश्त का उपयोग वह बच्चों की कापी एवं किताबें खरीदने में उपयोग करना चाहती है।निलेश्वरी ने बताया कि मैं लोगो के यहा चौका बर्तन साफ करने का कार्य करती हूं और मेरे पति सब्जी की दुकान लगाते है। मेरी आर्थिक स्थिति अच्छी नही है । एक दिन मेरी बेटी का स्वास्थ्य खराब हुआ तो बेटी का ईलाज कराने और उसकी दवाई के लिए पैसे नही थे। मेरी चिंता बढ़ने लगी फिर अचानक ध्यान आते ही मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना से प्राप्त 01 हजार रूपये की राशि को अपने खाते से निकाल कर बेटी की दवाई लेने में खर्च किया। नीलेश्वरी कहती है कि भैया शिवराज सिंह चौहान ने उन जैसी गरीब जरूरतमंद महिलाओं के लिए यह एक अच्छी योजना बनाई है। इस योजना में हर माह एक हजार रुपये की राशि मिलने से उन्हें जरूरत के समय किसी के सामने हाथ नहीं फैलाना पड़ रहा है।हर माह 01 हजार रुपये मिलने से मनीषा भी बहुत खुश हैमुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में हर माह 01-01 हजार रुपये मिलने से मनीषा विश्वकर्माभी बहुत खुश है। नगरीय क्षेत्र बालाघाट के वार्ड नं 20 की निवासी श्रीमती मनीषा विश्वकर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के द्वारा दी जा रही राशि उसके जैसी घरेलू महिलाओं के लिये बहुत उपयोगी साबित हो रही है। जिसे महिलाएं अपनी आवश्यकतानुसार खर्च कर रही है। इसका उपयोग महिलाएं बहुत अच्छे से कर रही है। मनीषा विश्वकर्मा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ मिलने से बहुत खुश है। इसके लिए वह मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देती है।