भारत शासन के ग्रामीण विकास मंत्रालय के अधीन सेन्ट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान इमलीखेड़ा के तत्वावधान में गत दिनों संस्थान में 6 दिवसीय मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ । प्रशिक्षण कार्यक्रम में म.प्र.डे ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से जिले के विकासखंड सौंसर और चौरई के स्व-सहायता समूह की 26 महिला प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया । प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह में अग्रणी जिला प्रबंधक श्री हुकुम चन्द्रा, वित्तीय साक्षरता प्रभारी श्री पी.आर.उइके, जैविक कृषि ट्रेनर श्री सुंदरलाल नागवंशी, संकाय प्रभारी श्री सौरभ पटेल, कार्यालय सहायक सुश्री महिमा डेहरिया व संस्था के अन्य सदस्यों ने सहभागिता की । उल्लेखनीय है कि ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र द्वारा प्रतिभागियों को भोजन व आवास की सुविधा के साथ ही नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है तथा ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवक-युवतियों को प्राथमिता के आधार पर प्रशिक्षण दिया जाता है।
ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभागियों को मशरूम उत्पादन के संबंध में सभी जानकारी प्रदान करने के साथ ही प्राकृतिक तरीके से मशरूम उगाने की विधि बताई गई और प्रैक्टिकल कराया गया । कार्यक्रम में प्रतिभागियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए व्यक्तित्व व उद्यमिता विकास के तकनीकी और व्यवहारिक पहलुओं पर भी विस्तृत जानकारी दी गई । सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए अतिथियों ने प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किये और उन्हें जल्दी से अपना स्वरोजगार शुरू करने के लिए शुभकामनाएं प्रदान की। प्रशिक्षण में श्री राजेश पटेल का पाठ्यक्रम पूर्ण कराने में विशेष सहयोग रहा।