डॉक्टर्स डे पर विधायक सुनील उईके ने की अनोखी पहल
जुन्नारदेव ---- पृथ्वी पर डॉक्टर को भगवान का अवतार कहा जाता है और यह बात चरितार्थ भी होती है जहां कोरोना के सी भयंकर महामारी हो या मरीज को स्वास्थ्य लाभ देना हो चिकित्सक 24 घंटे बैठकर खड़ा है ऐसे ही चिकित्सकों का सम्मान डॉक्टर डे पर क्षेत्रीय विधायक सुनील उईके सहित कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया। विधायक द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुन्नारदेव पहुंचकर चिकित्सा स्टाफ सहित डॉक्टरों का मनोबल बढ़ाने के लिए उनकी जमकर प्रशंसा की गई साथ ही शॉल श्रीफल और पुष्प माला पहनाकर डॉक्टरों का सम्मान विधायक और उनके साथियों द्वारा किया गया।
धरती पर साक्षात ईश्वर का रूप है डॉक्टर - सुनील उईके ----- विधायक सुनील उईके के द्वारा डॉक्टरों का सम्मान करते हुए उन्हें भगवान के समान निरूपित किया गया उन्होंने कहा कि एक चिकित्सक अपने मरीज की निस्वार्थ सेवा करता है वह धरती पर ईश्वर का दूसरा रूप है एक मरीज अपने आपको पूरी तरह को सौंप देता है यहां पर चिकित्सक उसका उचित उपचार कर उसे स्वास्थ्य लाभ प्रदान करता है इसलिए एक चिकित्सक महिमा भगवान के समतुल्य है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ बाथम द्वारा चिकित्सा स्टाफ का मनोबल बढ़ाने के लिए विधायक सहित उपस्थित समस्त जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार एवं धन्यवाद प्रेषित किया गया।
सम्मान कार्यक्रम के दौरान यह रहे उपस्थित ---- डॉक्टर्स डे पर चिकित्सकों के सम्मान कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी अनिल मिगलानी, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष घनश्याम तिवारी, रमेश राय, सुधीर लदरे, अरुण साहू, हेमराज़ पवार, श्याम यदुवंशी, शंकर कुमरे, राजुद्दीन सिद्धिकी, निसार ख़ान, अरुणेश जैसवाल, अंकित राय, यशदीप साहू, संतोष जंगेला सहित अस्पताल स्टाफ उपस्थित रहा।


