महिलाओं को आत्म निर्भर बनायेगी लाड़ली बहना योजना---मंत्री श्री कावरे
 |
|
लाड़ली बहनों के खाते में जमा हुई दूसरी किश्त की राशिआयुष मंत्री श्री कावरे लिंगा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुएमहिलाओं को आत्म निर्भर बनायेगी लाड़ली बहना योजना---मंत्री श्री कावरे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज 10 जुलाई को इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में सिंगल क्लिक (डीबीटी) के माध्यम से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की हितग्राही महिलाओं के बैंक खाते में 01-01 हजार रुपये की राशि हस्तांतरित की। इंदौर से प्रदेश की 1.25 करोड़ से अधिक बहनों के खाते में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की राशि अंतरित की गई है। इसमें बालाघाट जिले की 03 लाख 52 हजार 353 बहनें भी शामिल हैं, जिनके खाते में इस योजना की दूसरी किश्त की 01-01 हजार रुपये की राशि जमा हुई है। इस अवसर पर लाड़ली बहनों को नागरिकों को सजग बनाने, सामाजिक कुरीतियों की समाप्ति और महिला अत्याचार के मामलों को नियंत्रित करने कर्त्तव्य निर्वहन की शपथ भी दिलायी गई। आज 10 जुलाई को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत दूसरी किश्त के हस्तांतरण कार्यक्रम का जिले के सभी ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में सीधा प्रसारण दिखाया गया। इसमें बड़ी संख्या में लाड़ली बहनें शामिल हुई। मध्यप्रदेश शासन के आयुष एवं जल संसाधन राज्य मंत्री श्री रामकिशोर ‘नानो’ कावरे बालाघाट तहसील के ग्राम लिंगा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए और लाड़ली बहनों को शपथ दिलायी। इस कार्यक्रम में जनपद पंचायत बालाघाट के अध्यक्ष श्री फूलचंद सहारे, बालाघाट एसडीएम श्री गोपाल कुमार सोनी, महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी श्री शैलेन्द्र चौकसे, ग्राम पंचायत लिंगा के सरपंच, पंच, अन्य गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में लाड़ली बहनें उपस्थित थे। ग्राम पंचायत लिंगा में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ आयुष मंत्री श्री कावरे ने कन्या पूजन के साथ किया। इस अवसर पर उन्होंने लाड़ली बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना महिलाओं के जीवन में बदलाव लाने वाली योजना है। इस योजना में हर माह महिलाओं को 01-01 हजार रुपये की राशि मिलेगी। यह राशि धीरे-धीरे बढ़ाकर 03 हजार रुपये प्रति माह तक की जायेगी। महिलायें इस योजना में मिलने वाली राशि का उपयोग अच्छे से करें तो उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। अब महिलाओं को अपनी छोटी-मोटी जरूरत के लिए किसी के सामने हाथ नहीं फैलाना पड़ता है। इस योजना ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ ही उनमें नये आत्म विश्वास का संचार किया है।मंत्री श्री कावरे ने लिंगा में आयोजित कार्यक्रम में लाड़ली बहनों को नागरिकों को सजग बनाने, सामाजिक कुरीतियों की समाप्ति और महिला अत्याचार के मामलों को नियंत्रित करने कर्त्तव्य निर्वहन की शपथ दिलायी और कहा कि अब लाड़ली बहना सेना महिलाओं के कल्याण और सामाजिक कुरीतियों को दूर करने में भी अपना योगदान देंगी। इसके लिए लाड़ली बहनों को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। मंत्री श्री कावरे एवं अतिथियों ने लाड़ली बहनों के साथ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के इंदौर में दिये गये संबोधन का सीधा प्रसारण देखा। मंत्री श्री कावरे ने कहा कि प्रदेश सरकार ने युवाओं को रोजगार के अवसर सुलभ कराने के लिए मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना लागू की है। जिले के युवा इस योजना में अपना पंजीयन करायें। इससे उन्हें रोजगार मूलक गतिविधियों का प्रशिक्षण मिलेगा और प्रशिक्षण के दौरान हर माह एक निश्चित राशि भी मिलेगी।