कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टीएल (समय सीमा) बैठक का आयोजन किया गया।
 |
|
टीएल बैठक में समय सीमा प्रकरणों की हुई समीक्षाअधिकारियों को दिये गये निर्देश आज 10 जुलाई 2023 को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टीएल (समय सीमा) बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने समय सीमा संबंधी प्रकरणों की समीक्षा करने के साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डी एस रणदा, अपर कलेक्टर शिवगोविंद मरकाम, डिप्टी कलेक्टर बृजेन्द्र रावत, राहुल नायक, सुश्री निकिता मंडलोई एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में लांजी, किरनापुर, बैहर एवं कटंगी के एसडीएम एवं जनपद पंचायतों के सीईओ वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से उपस्थित थे। बैठक में सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर डा. मिश्रा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का त्वरित निराकरण करें। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होना चाहिए। जिन अधिकारियों की 50 दिनों से अधिक लंबित शिकायतों की संख्या में वृद्धि हुई है उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। सभी एसडीएम को अपने क्षेत्र के पेट्रोल पंपों का कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी के साथ निरीक्षण करने के निर्देश दिये गये। सभी एसडीएम को अपने क्षेत्र के स्कूलों का सतत निरीक्षण करने के निर्देश दिये गये और कहा गया कि निरीक्षण के दौरान शाला में समय पर शिक्षकों की उपस्थिति, शाला परिसर एवं कक्षाओं व शौचालयों की स्वच्छता व साफ सफाई, बच्चों को गणवेश व किताबों के वितरण एवं मध्यान्ह भोजन पर विशेष ध्यान दें। इस दौरान बताया गया कि जिले के स्कूलों में गणवेश एवं पुस्तकों का वितरण चल रहा है। रामपायली के स्कूल भवन का कार्य त्रिवेदी एंड संस कंपनी को सीएसआर मद से कराने के निर्देश दिये गये है। जिला खनिज अधिकारी को यह कार्य प्राथमिकता से कराने कहा गया। सभी एसडीएम को निर्देशित किया गया कि वे अपने क्षेत्र की प्रत्येक तहसील में मतदाता जागरूकता के लिए ईडीसी (ईव्हीएम डिमांस्ट्रेशन सेंटर) का निरीक्षण करें। 10 जुलाई से सभी तहसील में ईडीसी प्रारंभ हो गये है और उसमें ईव्हीएम की बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट एवं व्हीव्हीपेट मशीन आम मतदाताओं के लिए रखी गई है। मतदाता इस मशीन से डमी मतदान कर मतदान की प्रक्रिया को अच्छी तरह से समझा सकते है। सभी एसडीएम से कहा गया कि समर्थन मूल्य पर मूंग उपार्जन करने वाले जिले के 92 किसानों के सेटेलाईट डाटा का सत्यापन शीघ्र करवायें। उप संचालक कृषि को निर्देशित किया गया कि जिले में उर्वरक एवं खाद का पर्याप्त मात्रा में भंडारण उपलब्ध रखें। सरकारी एवं प्रायवेट उर्वरक विक्रय केन्द्रों का सतत निरीक्षण करते रहने के निर्देश दिये गये। इस दौरान बताया गया कि जिले में 9000 मिट्रीक टन यूरिया उर्वरक उपलब्ध है और 20:20:0:13 उर्वरक की एक रैक बालाघाट पहुंच गई है।