शाखा, समिति प्रबंधकों को सीईओ ने दिए निर्देशमुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना 2023 अंतर्गत जिले के पात्र कृषक जिनका नाम ब्याज माफी योजना में शामिल है वे संबंधित पैक्स समितियो से संपर्क कर खाद का उठाव कर सकते है।
 |
|
ब्याज माफी के पात्र कृषक सहकारी समिति ले सकेंगें खाद--सीईओ श्री पटलेशाखा, समिति प्रबंधकों को सीईओ ने दिए निर्देशमुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना 2023 अंतर्गत जिले के पात्र कृषक जिनका नाम ब्याज माफी योजना में शामिल है वे संबंधित पैक्स समितियो से संपर्क कर खाद का उठाव कर सकते है। उक्ताशय की जानकारी कलेक्टर व बैंक प्रशासक डा. गिरीश कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में 10 जुलाई को आयोजित वी.सी. के माध्यम से बैंक सीईओ आर.सी. पटले द्वारा शाखा, समिति प्रबंधकों और समिति कर्मचारियों को दी गई। इस दौरान प्रबंधक लेखा प्रबंधक पी.जोशी, विपणन अधिकारी राकेश असाटी, फिल्ड अधिकारी राजेश नगपुरे, रौनक चौकसे मुख्य रूप से उपस्थित रहे।श्री पटले ने शाखा व समिति कर्मचारियों की साप्ताहिक बैठक के दौरान समिति स्तर की बेलेंस शीट, ऋण वितरण, पैक्स कम्प्यूटराइजेशन, खातों को आधार लिंक, डारमेट खाते, रासायनिक खाद की उपलब्धता, डिपाजिट वृद्धि सहित अन्य विषयो की शाखावार प्रगति की समीक्षा की । इसके साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। श्री पटले ने कहा कि जिस तरह से मुख्यालय स्तर से साप्ताहिक वीसी ली जाती है। इसी प्रकार शाखा प्रबंधकों को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक सप्ताह शाखा स्तर से समिति स्तर की वीसी लिया जाना सुनिश्चित करे। ताकि शाखा और समिति अपने अपने कोर एरिया में कार्य कर सके। श्री पटले ने कहा कि वर्तमान में किसानो की सुविधा अनुसार प्रत्येक समिति में खाद का पर्याप्त मात्रा में भंडारण हो इस ओर विशेष ध्यान रहे। किसी भी तरह से खाद को लेकर किसानो को परेशानी नही आनी चाहिए