छिंदवाड़ा@:- कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड जिलाध्यक्ष एवं सदस्य निर्माण एवं विकास समिति ग्राम पंचायत उभेगांव पंचम अमरोदे ने बताया कि जनपद पंचायत छिंदवाड़ा कि ग्राम पंचायत उभेगांव में नालियां जाम पड़ी हुई है। गांव में चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है। जल निकासी के लिए बनी नालियां पूरी कूड़े-कचरे से पट गई हैं। जाम नालियों में पानी इकट्ठा होने से उठ रही दुर्गंध से ग्रामवासियों का रहना मुश्किल हो गया है। सरकार व शासन का स्वच्छता मिशन ग्राम पंचायत उभेगांव में पूरी तरह नाकाम साबित हो रहा है। ग्राम पंचायत उभेगांव की आबादी लगभग छः हजार बताई जाती है। गांव में विकास के नाम पर एक वर्ष से किसी भी प्रकार का कोई काम नहीं हुआ। ग्राम पंचायत उभेगांव में साफ-सफाई करने के लिए पंचायत का किसी प्रकार कोई ध्यान नहीं है। इससे गांव की गलियां व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी का ढेर लगा हुआ है। घरों का गंदा पानी निकालने के लिए ग्राम पंचायत विभाग से नालियों का निर्माण कराया गया है। इन नालियों में घासें उग आई हैं। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि नालियों की सफाई नहीं हुई है और नालियों में गंदे पानी का प्रवाह ठीक से नहीं हो पा रहा है। ऐसे में नालियां गंदगी से बजबजा रही हैं। इससे उठ रही दुर्गंध ग्रामीणों के लिए फजीहत बनी है। यदि साफ-सफाई नहीं हुई तो महामारी भी फैल सकती है। श्री अमरोदे ने आगे बताया कि पूरे क्षेत्र में स्वच्छता मिशन के तहत साफ-सफाई का अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान से ग्राम पंचायत उभेगांव काफी दूर है। इन्ही सभी मांगों को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड जिलाध्यक्ष एवं सदस्य निर्माण एवं विकास समिति ग्राम पंचायत उभेगांव पंचम अमरोदे ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत छिंदवाड़ा को पत्र लिखकर उक्त समस्याओं से अवगत कराया और ग्राम पंचायत उभेगांव से यथाशीघ्र साफ-सफाई करने की मांग की है।


