*महाराष्ट्रीयन स्वर्णकार समाज नगर कार्यकारिणी जिला छिंदवाड़ा की अति महत्त्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई।*
छिंदवाड़ा - आज नगर समिति की बैठक संपन्न
हुईमहाराष्ट्रीयन स्वर्णकार समाज नगर कार्यकारिणी जिला छिंदवाड़ा की अति महत्त्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई।*
जिसमें अधिक से अधिक पदाधिकारियों ने अपनी उपस्थिति दी,आज की मीटिंग में सर्वप्रथम संत नरहरी महाराज जी का पूजन एवं आरती की गई तत्पश्चात बैठक शुरू हुई,जिसमें लोगों मैं बहुत ही उत्सुकता दिखी। मीटिंग मुकेश सोनी सचिव जी के नवनियुक्त मकान तारा कॉलोनी में संपन्न हुई। जिसमें उन्होंने सभी पदाधिकारियों का सादर सत्कार किया एवं सुंदर स्वल्पाहार की व्यवस्था की प्रदीप जी गुरव ने सभी को तिलक लगाकर के सब का सम्मान किया। इसके पश्चात समिति में महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा शुरू हुई एवं समाज की सदस्यता एवं जनगणना के कार्य को शीघ्रता से कराने पर निर्णय पारित हुआ एवं नगर छिंदवाड़ा के अंतर्गत आने वाली समस्त कालोनियां मैं निवासरत सामाजिक बंधुओं की जनगणना एवं सदस्यता हेतु क्षेत्रों का निर्धारण किया गया। जिसमें निम्न छेत्र बनाए गए नंबर एक छोटी बाजार क्षेत्र नंबर दो चंदन गांव क्षेत्र नंबर 3 गुलाबपुरा क्षेत्र नंबर 4 नोनिया करबल क्षेत्र नंबर 5 लालबाग क्षेत्र एवं नंबर 6 पातालेश्वर क्षेत्र जिसमें खापा भाट,सोनपुर में निवासरत सामाजिक बंधुओं का भी समावेश किया गया है। एवं पदाधिकारियों की टीम प्रभारी बनाकर क्षेत्र सौंपे गए हैं। समाज के कार्यों को आगे बढ़ाने हेतु कुछ पदों पर लोगों को नियुक्त करने का निर्णय पारित किया गया। जिसमें सामाजिक कार्य में रुचि कर व्यक्तियों का चयन किया जाएगा।
![]() |
जिसमें अधिक से अधिक पदाधिकारियों ने अपनी उपस्थिति दी,आज की मीटिंग में सर्वप्रथम संत नरहरी महाराज जी का पूजन एवं आरती की गई तत्पश्चात बैठक शुरू हुई,जिसमें लोगों मैं बहुत ही उत्सुकता दिखी। मीटिंग मुकेश सोनी सचिव जी के नवनियुक्त मकान तारा कॉलोनी में संपन्न हुई। जिसमें उन्होंने सभी पदाधिकारियों का सादर सत्कार किया एवं सुंदर स्वल्पाहार की व्यवस्था की प्रदीप जी गुरव ने सभी को तिलक लगाकर के सब का सम्मान किया। इसके पश्चात समिति में महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा शुरू हुई एवं समाज की सदस्यता एवं जनगणना के कार्य को शीघ्रता से कराने पर निर्णय पारित हुआ एवं नगर छिंदवाड़ा के अंतर्गत आने वाली समस्त कालोनियां मैं निवासरत सामाजिक बंधुओं की जनगणना एवं सदस्यता हेतु क्षेत्रों का निर्धारण किया गया। जिसमें निम्न छेत्र बनाए गए नंबर एक छोटी बाजार क्षेत्र नंबर दो चंदन गांव क्षेत्र नंबर 3 गुलाबपुरा क्षेत्र नंबर 4 नोनिया करबल क्षेत्र नंबर 5 लालबाग क्षेत्र एवं नंबर 6 पातालेश्वर क्षेत्र जिसमें खापा भाट,सोनपुर में निवासरत सामाजिक बंधुओं का भी समावेश किया गया है। एवं पदाधिकारियों की टीम प्रभारी बनाकर क्षेत्र सौंपे गए हैं। समाज के कार्यों को आगे बढ़ाने हेतु कुछ पदों पर लोगों को नियुक्त करने का निर्णय पारित किया गया। जिसमें सामाजिक कार्य में रुचि कर व्यक्तियों का चयन किया जाएगा।
आज की बैठक में पधारे पदाधिकारियों में सलाहकार श्री नर्मदा प्रसाद जी,उपाध्यक्ष श्री दिगंबर मस्के जी, श्री मनेष जी, श्री नारायण जी, श्री रमेश जी, सचिव श्री मुकेश जी, सह सचिव श्री मनोज जी, कोषाध्यक्ष श्री रितेश जी, संगठन मंत्री श्री पंढरी जी, श्री राजेंद्र जी मर्जीवे, प्रचार मंत्री श्री संतोष जी सोनी, मुकेश जी सोनी, सदस्य माननीय श्री कैलाश जी सोनी, श्री प्रदीप जी सोनी, श्री मुकेश जी गुरव, ने अपनी उपस्थिति दी।आप सभी को नगर अध्यक्ष एवं पूरी नगर कार्यकारिणी की ओर से बहुत-बहुत शुभकामनाएं एवं आप सभी का बहुत-बहुत आभार एवं समस्त नगर वासियों को हरियाली अमावस्या की बहुत-बहुत शुभकामनाए दी


