![]() |
3 कर्मचारी और जिला कोषालय के 2 कर्मचारी निलंबित
छिन्दवाड़ा/ संभागीय संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा जबलपुर के जांच दल के प्रतिवेदन के अनुसार विकासखंड शिक्षा अधिकारी छिंदवाड़ा एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी मोहखेड़ में योजनाबध्द तरीके से कुल 6371516 रूपये की शासकीय राशि का गबन पाये जाने पर कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले द्वारा लापरवाहीपूर्ण वित्तीय अनियमितता एवं गबन के कृत्यों के लिये पुलिस थाना कोतवाली छिंदवाड़ा में प्राथमिकी दर्ज किये जाने के फलस्वरूप शिक्षा विभाग के 3 कर्मचारियों और वित्तीय अनियमितता के लिये जिला कोषालय के 2 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है । एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला मेडकीताल के सहायक अध्यापक श्री संतोष कुमार उईके, एकीकृत शासकीय उ.मा.वि.मेघासिवनी के प्राथमिक शिक्षक श्री शामराव नागवंशी व एकीकृत शासकीय उ.मा.वि.सारना के भृत्य श्री कमलेश गढ़ेवाल और सहायक कोषालय अधिकारी श्री उपेन्द्र कुमार भारती व जिला कोषालय अधिकारी कार्यालय के सहायक ग्रेड-2 श्री रामेश्वर सिंह बैस को 21 जुलाई को निलंबित किया गया है। साथ ही वित्तीय अनियमितता पाये जाने पर एवं गंभीर कदाचरण के लिये विकासखंड शिक्षा अधिकारी छिंदवाड़ा श्री आई.एम.भीमनवार एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी मोहखेड श्री मनोहर भलावी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर विभागीय जांच संस्थित करने का प्रस्ताव जबलपुर संभाग के कमिश्नर को भेजा गया है और जिला कोषालय अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है ।


