बैठक में माह फरवरी 2023 से माह जून 2023 तक के प्रकरणों पर समीक्षा की गई । अत्याचार से पीडि़त अनुसूचित जनजाति वर्ग के व्यक्तियों को इस अवधि में प्राप्त 37 प्रकरणों में 32.90 लाख रुपये एवं अनुसूचित जाति वर्ग के व्यक्तियों के 29 प्रकरणों में 28.46 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है ।
 |
|
अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारणके लिए जिला स्तरीय सतर्कता समिति की हुई त्रैमासिक बैठकअनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम अंतर्गत जिला स्तरीय सतर्कता समिति की त्रैमासिक बैठक का आयोजन कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आज दिनांक 20 जुलाई 2023 को अपरान्ह 4.00 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया।बैठक में श्री समीर सौरभ पुलिस अधीक्षक, श्री विजय डाबर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, कपिल कुमार डहेरिया जिला अभियोजन अधिकारी, श्रीमती आरती कोपले सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी, श्री प्रदीप कुमार भटेले जिला अभियोजन अधिकारी (अजाक रेंज), श्री रविशंकर कौशल थाना प्रभारी अजाक, डॉ. धनश्याम परते जिलाध्यक्ष अजाक्स, वैशाली मेश्राम, श्री दीपक रंगारे उपस्थित थे।बैठक में माह फरवरी 2023 से माह जून 2023 तक के प्रकरणों पर समीक्षा की गई । अत्याचार से पीडि़त अनुसूचित जनजाति वर्ग के व्यक्तियों को इस अवधि में प्राप्त 37 प्रकरणों में 32.90 लाख रुपये एवं अनुसूचित जाति वर्ग के व्यक्तियों के 29 प्रकरणों में 28.46 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है ।कलेक्टर द्वारा आयुक्त अनुसूचित जाति विकास म.प्र. भोपाल को अर्द्ध शासकीय पत्र से आवंटन की मांग किये जाने हेतु शाखा प्रभारी को निर्देशित किया गया। पुलिस थानो में दर्ज प्रकरणो में अनुसूचित जाति वर्ग के कुल 62 प्रकरणों में 30 प्रकरणो मे चालान पेश एवं 3 2 प्रकरणों में चालान पेश होना लंबित पाया गया तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के कुल 76 प्रकरणों में 47 प्रकरणो मे चालान पेश एवं 29 प्रकरणों में चालान पेश होना लंबित पाया गया । पुलिस थानो में बिना चालान के एक माह से अधिक के लंबित प्रकरणो की समीक्षा करने पर पाया गया कि इस अवधि में अनुसूचित जाति वर्ग 07 प्रकरण एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के 05 प्रकरण लंबित पाये गये ।