आम नागरिकों को तत्परता से मिलें राजस्व विभाग की सेवाएं- कलेक्टर श्रीमती पटले
कलेक्टर श्रीमती पटले ने अनुविभागवार राजस्व प्रकरणों के पंजीयन और निराकरण की समीक्षा करते हुए कहा कि पिछली बैठक में सभी राजस्व न्यायालयों में निराकरण का प्रतिशत 80 से ऊपर ले जाने के निर्देश दिए गए थे। प्रगति आई है लेकिन अनुविभाग सौंसर, जुन्नारदेव एवं चौरई को थोड़ी और मेहनत करने की आवश्यकता है। राजस्व की सभी सेवाओं का लाभ नागरिकों को तत्परता से और निर्धारित अवधि के अंदर मिले। लोगों को अनावश्यक परेशान ना होना पड़े। आवश्यकता पड़े तो कैंप लगाकर भी आमजन की समस्याएं सुनें और उनकी राजस्व विभाग से जुड़ी समस्याओं का निराकरण कराएं। साथ ही प्रकरणों के समय से पंजीयन एवं निरंतर सुनवाई के बाद समय सीमा में निराकरण कराने के संबंध में भी सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया ।उन्होंने भू-राजस्व एवं अन्य सभी मदों में वसूली की मदवार समीक्षा करते हुए सभी एसडीएम को प्लानिंग कर वसूली में प्रगति लाने के निर्देश दिए। साथ ही राजस्व वसूली का कार्य रेवेन्यू अकाउंटिंग सिस्टम के माध्यम से कराने हेतु निर्देशित किया।
साथ ही आगामी निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुये राजस्व प्रकरण एवं उनके क्रमबध्द निराकरण किये जाने के लिये भी बेहतर कार्यालय प्रबंधन को सुदृढ़ करने के निर्देश दिये । बैठक में कलेक्टर श्रीमती पटले द्वारा भू-अभिलेख नक्शा, खसरा शुध्दिकरण के अंतर्गत कुल त्रुटि सुधार की साप्ताहिक प्रगति रिपोर्ट देखी गई। बैठक में पीएम किसान सम्मान निधि एवं सीएम किसान कल्याण योजना के अंतर्गत शेष पात्र हितग्राहियों के ई-केवाईसी कार्य, स्वामित्व योजना के अंतर्गत ग्राउंड टूथिंग कार्य में प्रगति, धारणाधिकार के प्रकरणों आदि की भी विस्तृत समीक्षा की गई और समय पर अपेक्षित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। राजस्व विभाग के अंतर्गत सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण में ए ग्रेड आने हेतु प्रयास करने के निर्देश दिए। बैठक में नजूल पट्टों के नवीनीकरण, ऑडिट कंडिका, सीएम आवासीय भू-अधिकार योजना, लोक परिसंपत्ति प्रबंधन के अंतर्गत जिले द्वारा पोर्टल पर दर्ज परिसंपत्तियों सहित अन्य कार्यों की भी समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

