इस प्रतियोगिता में अपने शुध्द लेखन को परखने के लिए कक्षा नवमी से बारहवीं तक के 200 विद्यार्थियों ने भाग लिया । आयोजित प्रतियोगिता में जहां 156 विद्यार्थियों ने शुध्द आलेख में भाग लिया तो 44 विद्यार्थियों ने पत्र लेखन में भाग लिया
 |
|
शुद्ध आलेख एवं पत्र लेखन प्रतियोगिता कासी.एम. राइज़ विद्यालय बालाघाट में किया गया आयोजनभाषा विचारों की अभिव्यक्ति का सर्वोत्तम साधन है, जहां हम अपने विचार अपनी भाषा के माध्यम से दूसरों तक पहुंचाते हैं । हिंदी भाषा को भारत देश की राष्ट्रभाषा का दर्जा प्राप्त है । हमारे देश में अधिकांश कार्य हिंदी भाषा में ही संपन्न किए जाते हैं । अंतरराष्ट्रीय भाषा होने के कारण न्यायालय आदि कुछ ही स्थानों पर अंग्रेजी भाषा का प्रयोग किया जाता हैं । संस्कृति एवं साहित्य शोध समिति मध्य प्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष प्रोफेसर श्री एल.सी.जैन-सेवानिवृत्त प्राचार्य शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालाघाट के मुख्य आतिथ्य में 25 जुलाई को शहर के सी.एम.राइज़ शास.वीरांगना रानी दुर्गावती उच्च. माध्य. विद्यालय बालाघाट में शुध्द आलेख एवं पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।लेखन दक्षता की इस प्रतियोगिता में अपने शुध्द लेखन को परखने के लिए कक्षा नवमी से बारहवीं तक के 200 विद्यार्थियों ने भाग लिया । आयोजित प्रतियोगिता में जहां 156 विद्यार्थियों ने शुध्द आलेख में भाग लिया तो 44 विद्यार्थियों ने पत्र लेखन में भाग लिया। पत्र लेखन का विषय था- विद्यालय में पुस्तकालय/ग्रंथालय खोलने हेतु अपने प्राचार्य को पत्र लिखिए? इस अवसर पर सी.एम.राइज़ विद्यालय के प्राचार्य डॉ. युवराज राहंगडाले ने संस्कृति एवं साहित्य शोध समिति म.प्र.के प्रदेशाध्यक्ष प्रो.एल.सी.जैन, जिला इकाई बालाघाट से उपस्थित अशोक सिहांसने "असीम" -महासचिव, सुभाष चंद गुप्ता-संरक्षक, प्रमिला बिजेवार-संरक्षक,गोपाल देव "निरव"-सदस्य,प्रेमलता गुप्ता-सदस्य,बी.एल.राणा-सदस्य सभी अतिथियों का स्वागत किया। संस्था प्राचार्य ने सभी उपस्थित विद्यार्थियों एवं अतिथियों को संबोधित करते हुए भौतिक शास्त्र में किए गये शोध कार्य का विस्तार पूर्वक व्याख्यान देकर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया ।इस अवसर पर संस्था के उपप्राचार्य साजिद मोहिस, प्रो.एल.सी.जैन तथा अशोक सिहांसने ने समस्त विद्यार्थियों को हिंदी भाषा के संवर्धन संरक्षण की महत्ता पर अपने विचारों से अवगत कराया एवं आशीर्वचन दिया । इस अवसर पर *संस्कृति एवं साहित्य शोध समिति से सुभाष चंद्र गुप्ता-संरक्षक,प्रमिला बिजेवार-संरक्षक,प्रेमलता गुप्ता, बी.एल.राणा,गोपाल देव "नीरद" -सदस्य के रुप में उपस्थित रहें । इस अवसर पर सभी अतिथियों को संस्था प्राचार्य के द्वारा विद्यालय की "नवदीप पत्रिका" सप्रेम भेंट की गई । प्रतियोगिता में संस्था से इंदु भगत,अशोक कुमार कोर्राम-उच्च. माध्य. शिक्षक ,यातना अमुले -माध्य.शिक्षिका ने समन्वयक के रूप में तथा दुर्गा राहंगडाले,नवजीत दुबे ने पर्यवेक्षक के रुप में कार्य किया ।