नवाचार के माध्यम से ग्रामों को कचरा मुक्त बनाने के लिए स्वच्छता मार्ट, सेग्रीगेशन शेड व बहुउद्देशीय कचरा वाहन का शुभारंभ
जुन्नारदेव ----- जनपद पंचायत जुन्नारदेव की ग्राम पंचायत डुंगरिया और बेलगांवमॉल में स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत स्वच्छता मार्ट और सेग्रीगेशन शेड में रिबन काटकर व बहुउद्देशीय बैटरी कचरा वाहन को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया। दोनों ग्राम पंचायत में कचरा वाहन का डालाबाडी बड़ी साईज की होने से गीला और सूखा कचरा के लिए चार-चार डस्टबिन रखा गया है, जिसमे गीला -सूखा कचरा अलग अलग रखा जा सकता है, साथ ही इसमें फोल्डिंग सीट लगाने पर आकस्मिक समय पर उपचार के लिए तत्काल अस्पताल पहुंचाया जा सकता है। जिस ग्राम पंचायत में आवागमन के साधनों की कमी है वहाँ पर इस गाड़ी का उपयोग सवारी को ले जाने, लाने का भी उपयोग की जा सकेगा, ग्राम पंचायत की सामग्री बाजार से जैसे रेत सीमेंट की बोरी लाने का कार्य भी इस वाहन से किया जा सकेगा। इस वाहन को क्रय करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि सुबह शाम यह कचरा वाहन गांव में कचरा उठाव के लिए उपयोग हो और स्कूल कॉलेज के समय में सवारी वाहन के रूप में उपयोग हो वाहन न मिलने के कारण जो बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते उन बच्चियों को नवेगावकला स्टेशन छोड़ने और ले जाने का भी कार्य किया जा सकेगा। सीईओ रश्मि चौहान को कुछ बच्चियों ने बताया था कि हमारे गांव में साधन की उपलब्धता न होने के कारण हम जुन्नारदेव कॉलेज में पढ़ने नहीं जा पाते हैं। मैडम को बहुत बुरा लगा और उन्होंने उसी समय अपने मन में सोचा की हम इस प्रकार से गाड़ी का डिजाइन करवायेंगे जो ग्राम पंचायत में बहुउद्देशीय कार्यों को पूर्ण कर सके इस कार्यक्रम में जनपद पंचायत जुन्नारदेव की अध्यक्ष सविता बोसम, उपाध्यक्ष यदुवंशी यदुवंशी, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्यगण , ग्राम पंचायत के पंच और सरपंच महोदय, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, मोबिलाइजर और बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे ।

