मनरेगा कार्य में धांधली, फर्जी हाजिरी भर लगाया जा रहा लाखों का चूना*
प्रदेश के किसान और मजदूरों को मनरेगा योजना के तहत रोजगार देने की कवायद लगातार की जा रही है जिससे मजदूरों का पलायन रोका जा सके और मजदूरों को काम मिल सके लेकिन RES के जिम्मेदार अधिकारी गरीबों के हक पर डाका डालने में लगे हुए हैं और उनके हक की रोटी छीन रहे हैं ।
छिंदवाड़ा जिले में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत मास्टर रोल में फर्जी हाजिरी भर पैसा गबन करने का मामला सामने आया है. वही ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालक यांत्रिकी संजीव सनोडिया ने मामले की जानकारी मिलने की बात करते हुए जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिलाया है. वहीं दूसरी ओर मामले में RES के मेट व् परासिया के कथाकथित इंजीनियर पिल्लै की संलिप्तता की बात कही जा रही
ताजा मामला तामिया जनपद की ग्राम पंचायत जमुनिया के ग्राम टेकापार का है मनरेगा योजना के अंतर्गत करोडो रुपयों से तालाब का निर्माण कार्य किया जा रहा है इस तालाब में पर्याप्त पानी है छेत्र में सबसे अधिक बारिश होने से से एक माह से तालाब निर्माण का काम बंद है लेकिन RES बिभाग के मेट और कथाकथित इंजीनियर की मिली भगत से टेकापार निस्तारी तालाब में वर्क संख्या 1736/WC/22012034943128 मस्टररोल क्र 12185 से 12191 एवं 13826 से 13837 कुल 19 मस्टरोल में 50 से अधिक लोग जो की टेकापार से 15 किलोमीटर दूर हरकपुरा निवास करते है जिनकी फर्जी हाजरी 22 जून से 6 जुलाई 23 तक फर्जी लगाई जा रही है और जमकर फर्जीबाड़ा RES द्वारा किया जा रहा है और सबसे खास बात तो यह है की जिन लोगो की हाजरी रोजगार गारंटी में लगाई गई है उसमे से अधिकांश मजदुर धान का रोपा लगाने होशंगाबाद गए हुए है बड़ा सबाल है जब मजदूर है ही नहीं तो फिर हाजरी किस ब्यक्ति के द्वारा लगाई जा रही है जब इस सम्बन्ध में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालक यांत्रिकी संजीव सनोडिया एसडीओ मराबी से बात की गई तो उचित जाँच कर कार्यवाही की बात कही है
इनका कहना है
RES के द्वारा लगातार फर्जी हाजरी भरी जा रही है जिसकी शिकायत जिले के अधिकारियो से की है इस कार्य में परासिया के कथाकथित इंजीनियर एवं ठेकेदार हेमंत पिल्लै का नाम सामने आ रहा है
देवीसिंह उइके जनपद सदस्य चावलपानी
ग्रामीणों के द्वारा फर्जी हाजरी की शिकायत प्राप्त हुई है जल्द जाँच कर उचित कार्यवाही की जाएगी
संजीव सनोडिया ग्रामीण यांत्रिकी सेवा मुख्य कार्यपालक यांत्रिकी
छिंदवाड़ा


