समीक्षा बालाघाट जच्चा-बच्चा का टीकाकरण का रिकार्ड अब ऑनलाईन भारत सरकार द्वारा विकसित किये गये यू- विनपोर्टल के माध्यम से उपलब्ध रहेगा।
 |
|
टीकाकरण सेवाओं का यूविन पोर्टल के माध्यम से किया गया डिजीटाईजेशनयू-विन पोर्टल के क्रियान्वयन के संबंध में दिया गया प्रशिक्षणसमीक्षा बालाघाट जच्चा-बच्चा का टीकाकरण का रिकार्ड अब ऑनलाईन भारत सरकार द्वारा विकसित किये गये यू- विनपोर्टल के माध्यम से उपलब्ध रहेगा। इस संबंध में जिला प्रशिक्षण केन्द्र बालाघाट में यू-विनपोर्टल के कियान्वयन ऑनलाईन सत्र आयोजन कर प्रशिक्षण दिया गया।टीकाकरण सेवाओं की रियल टाईम स्थिति के आंकलन के संबंध में आवश्यक प्रशिक्षण जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. परेश उपलप एवं वैक्सीन कोल्ड चैन मैनेजर अनिल चौहान, आरआईडीएम सीजी वर्गीस द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर डॉ. उपलप ने बताया कि यू-विनपोर्टल कोविन की तरह काम करेगा। जिस प्रकार कोरोना काल में वैक्सीन लगने पर मोबाईल नंबर पर मैसेज प्राप्त होता था, उसी प्रकार गर्भवती माता एवं शिशु को टीका लगाने के बाद यूविन पोर्टल के माध्यम से मोबाईल नंबर पर मैसेज आ जायेगा । हितग्राही का टीकाकरण से संबंधित समस्त विवरण यूविन पोर्टल पर उपलब्ध रहने से वह अपना टीकाकरण प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकेगा।यू-विन पोर्टल की खास बातेंडॉ. उपलप ने बताया कि यूविन पोर्टल में जानकारी ऑनलाईन उपलब्ध रहने से ड्रॉप आउट बच्चों की जानकारी आसानी से मिल सकेगी और डियूलिस्ट निकाली जा सकेगी। प्री-रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा, किसी भी राज्य या जिले मे टीकाकरण का लाभ उठाने में लाभार्थी को परेशानी नहीं होगी। पोर्टल पर एक क्लिक से लाभार्थी के टीकाकरण का डिटेल सामने आ जायेगा। अमूमन पलायन की स्थिति में बच्चों का टीकाकरण प्रभावित होता था, अब यू-विन पोर्टल में हितग्राही की यूनिवर्सल आईडी की सहायता से अन्य शहरों में भी टीकाकरण किया जा सकेगा।