छिन्दवाड़ा/ 27 अगस्त 2023/ भारत सरकार के लालबहादुर शास्त्री प्रशासन अकादमी मसूरी के द्वारा 98 वें फाउण्डेशन कोर्स के दौरान प्रशिक्षु अधिकारियों के लिए फील्ड स्टडी एण्ड रिसर्च प्रोग्राम के अंतर्गत जनजातीय जीवन और आजीविका विषय पर 26 अगस्त से 3 सितम्बर 2023 के दौरान क्षेत्रीय अध्ययन और अनुसंधान कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम के लिए छिंदवाड़ा जिले की जनपद पंचायत तामिया के ग्राम लहगडुआ एवं साजकुही को फील्ड अध्ययन और अनुसंधान कार्यक्रम आयोजित करने के लिए चुना गया है। फील्ड अध्ययन और अनुसंधान के लिए जिले में पहुंचे 14 प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों के साथ कलेक्टर श्री मनोज पुष्प ने आज कलेक्ट्रेट के मिनी संवाद कक्ष में मीटिंग की और प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में जानकारी प्राप्त कर उनकी आवश्यकताओं को समझा। इस कार्यक्रम के दौरान आवश्यक समन्वय एवं व्यवस्थाओं के लिए कलेक्टर श्री पुष्प ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत तामिया को नोडल अधिकारी बनाया है।
बैठक के दौरान कलेक्टर श्री पुष्प सहित एसपी श्री विनायक वर्मा एवं जिले में पदस्थ आईएएस ऑफिसर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पार्थ जैसवाल एवं सहायक कलेक्टर सुश्री तनुश्री मीणा ने भी प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों का ओरिएंटेशन किया और क्षेत्रीय अध्ययन एवं अनुसंधान कार्यक्रम की बारीकियों के बारे में अवगत कराया। बैठक में जिले की संक्षिप्त जानकारी से भी प्रशिक्षु अधिकारियों को परिचित कराया गया और जिला प्रशासन द्वारा तैयार विकास पुस्तिका प्रदाय करते हुए उसका फील्ड में सत्यापन कर बारीकियों को समझने के संबंध में भी मार्गदर्शन दिया गया। बैठक में जिला प्रशासन एवं विभिन्न विभागों के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

