सात दिवसीय विधायक प्रवास कार्यक्रम के दौरान की प्रेस वार्ता
भाजपा जमीनी स्तर पर करती है कार्य
जुन्नारदेव ----- नगर के एक निजी लाॅन में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। विधानसभा चुनाव के पूर्व जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र में सात दिवसीय विधायक प्रवास कार्यक्रम के तहत महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री श्रीरामशिंदे द्वारा प्रेसवार्ता में पत्रकारो के प्रश्नों का जवाब देने के साथ-साथ दिवसीय प्रवास के संबंध में भी जानकारी दी।
जिसमें सर्व प्रथम भारत माता का जयघोष का नारा लगाकर शुरुआत की भारतीय जनता पार्टी पांच राज्यों के चुनाव के पहले विधानसभा क्षेत्रों में विधायक प्रवास कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसी कड़ी में 19 अगस्त से 27 अगस्त तक विधायक प्रवास कार्यक्रम जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 122 के 272 बूथ की गतिविधियों और जनता से चर्चाकर फीडबैक लिया गया।
*18 बिंदुओं के आधार पर तय होगा विधानसभा प्रत्याशी* --- अपने साथ देसी प्रवास के दौरान महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि वह सात दिवसी विधानसभा डर की जानकारी केंद्र एवं राज्य सरकार को सौंपेंगे जिसमें 18 बिंदुओं पर केंद्रित जानकारी के आधार पर आगामी विधानसभा चुनाव का मंथन किया गया है यही 18 बिंदु आगामी विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी को तय करेंगे।
*कमलनाथ 15 माह की सरकार को लिया आडे हाथ* ----- उन्होंने कमलनाथ सरकार को आधे हाथों लेते हुए 15 माह के कार्यकाल को प्रदेश का कल दिन बताया है जहां पर कांग्रेस की 15 माह की सरकार ने किसानों के साथ फर्जीवाड़ा करने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कांग्रेस सरकार को झूठी और छलावे की सरकार बताते हुए कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा और 15 माह की सरकार में भ्रष्टाचार और झूठ के अलावा कुछ न होने की बात भी कहीं । कमलनाथ ने किसानों का ऋण माफ नहीं किया। कांग्रेस पर निशाना साधा अब जनता भाजपा को चुनेंगी ओर मध्यप्रदेश में सरकार बनाएगी।
*भारतीय जनता पार्टी करती है जमीनी स्तर पर काम* ----- भारतीय जनता पार्टी आम जनों की पार्टी है और इसका सीधा संबंध जमीनी स्तर पर होता है जहां पर जमीनी स्तर की कार्य प्रणाली पर भाजपा विश्वास करती है जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण वर्तमान में आजादी का अमृत महोत्सव पर इस क्षेत्र में 45 अमृत सरोवर बांध निर्माण किए जाने की बात कही गई जिसमें किसान ग्रामीण क्षेत्रों में खेती हो रही है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत घरो घर शुद्ध पेयजल आपूर्ति की जा रही है। बिजली की समस्या के देखते हुए सांगाखेड़ा और चोरडोंगरी में पावर प्लांट लग रहा है। भाजपा सरकार की योजनाओं का बखान किया। भाजपा का सारा फोकस छिन्दवाड़ा की सातों विधानसभा सीट पर है।
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पूर्व विधायक व लोकसभा सदस्य नत्थनशाह कवरेती, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी आशीष ठाकुर, जनपद अध्यक्ष सविता बोसम, कांता ठाकुर, नपाध्यक्ष रमेश सालोडे, किरण खातरकर, मंडल अध्यक्ष नवजीत मोनू जैन, मनोज भोरे, मोनू साहू, राजेश श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित थे।

