छिन्दवाड़ा/ 21 अगस्त 2023/ जल निगम की परियोजना क्रियान्वयन ईकाई छिंदवाड़ा के अंतर्गत माचागोरा समूह जल प्रदाय योजना के माध्यम से पेयजल आपूर्ति करने के लिये योजना का भूमिपूजन कार्यक्रम 24 अगस्त को मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में प्रस्तावित है। इसके पूर्व उत्साहस्वरूप लाभान्वित होने वाले 7 विकासखंडों के सभी 711 ग्रामों से तिथिवार कलश यात्राएं निकाली जा रही हैं। सोमवार को तृतीय दिवस पर 6 विकासखंडों के 215 ग्रामों में कलश यात्राओं का आयोजन किया गया । इनमें विकासखंड अमरवाड़ा के 25, बिछुआ के 25, जुन्नारदेव के 7, चौरई के 57, मोहखेड के 50 और परासिया के 51 ग्रामों से कलश यात्रायें निकाली गई । कलश यात्रा के बाद इन सभी ग्रामों से एक-एक कलश जल मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में प्रस्तावित भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि प्रथम दिवस 5 विकासखंडों के 157 और व्दितीय दिवस में 3 विकासखंडों के 95 ग्रामों में जल कलश यात्रा निकाली जा चुकी है।

