छिन्दवाड़ा/ 21 अगस्त 2023/ मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत आगामी 24 से 27 अगस्त तक अयोध्या तीर्थ स्थल की यात्रा होगी। इसके लिये रेलवे स्टेशन छिंदवाड़ा से 24 अगस्त को विशेष ट्रेन प्रस्थान करेगी जिसकी समय सारणी की जानकारी पृथक से दी जायेगी ।
अतिरिक्त कलेक्टर श्री के.सी.बोपचे ने बताया कि अयोध्या तीर्थ स्थल के लिये आवेदनों का रेंडमाईजेशन किये जाने के बाद 200 तीर्थ यात्रियों का चयन किया गया है और 20 तीर्थ यात्रियों को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। यह सूची आयुक्त नगरपालिक निगम, सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों और सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को उपलब्ध कराते हुये उन्हें निर्देश दिये गये हैं कि संबंधित यात्रियों को तीर्थ यात्रा के लिये सूचित करें

