अधिक अऋणी कृषकों को बीमा कवरेज देने के निर्देश
छिन्दवाड़ा/ वर्ष 2023 के अंतर्गत प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में अधिसूचित फसलों का बीमा 16 अगस्त 2023 तक किया जाना निर्धारित गया है और अऋणी कृषकों का बीमा करने के लिये जिले में 48747 हैक्टेयर का लक्ष्य रखा गया है। इस संबंध में आयुक्त कृषि द्वारा कृषि, सहकारिता व मार्कफेड की वीडियो कांन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ली गई संयुक्त बैठक में जिले के सभी बैंकों और सहकारी समितियों से अधिक से अधिक अऋणी कृषकों का बीमा सर्वोच्च प्राथमिकता से करने के निर्देश दिये गये हैं । इन निर्देशों के परिप्रेक्ष्य में नवागत कलेक्टर श्री मनोज पुष्प द्वारा अग्रणी जिला प्रबंधक सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया, महाप्रबंधक जिल सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, क्षेत्रीय प्रबंधक म.प्र.ग्रामीण बैंक और सभी बैंकों के जिला समन्वयकों के साथ ही सभी समिति प्रबंधकों को अधिक से अधिक अऋणी कृषकों को बीमा कवरेज देने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने अग्रणी जिला प्रबंधक को निर्देश दिये हैं कि प्रतिदिन की कम्पाइल प्रगति उप संचालक कृषि को ई-मेल ddagrichi@mp.gov.in पर भेजना सुनिश्चित करें।

