गुलशन पालीओल्स लिमिटेड बोरगांव में धूमधाम से मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस
सच की आंखें न्यूज़ बोरगांव। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर गुलशन पालीओल्स लिमिटेड, बोरगांव परिसर में ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कंपनी की एमडी आरूषि द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। इस अवसर पर महाप्रबंधक तिवारी ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए राष्ट्र निर्माण में उद्योगों की भूमिका पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का मंच संचालन प्रवीण श्रीवास्तव ने किया। समारोह में एचआर प्रमुख अनिल दीक्षित, पत्रकार बंधु, कर्मचारी एवं उनके परिजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। बच्चों द्वारा मनमोहक नृत्य व देशभक्ति गीतों की प्रस्तुतियां दी गईं, जिन्हें उपस्थित जनसमूह ने खूब सराहा।
इसके साथ ही दौड़ एवं रस्साकशी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने बिना पूर्व तैयारी के भी शानदार प्रदर्शन किया। अंत में एमडी आरूषि ने कर्मचारियों का उत्साहवर्धन करते हुए सभी को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी।

