हर्षोल्लास से मनेगा स्वतंत्रता दिवस
स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर संपन्न हुई बैठक
जुन्नारदेव-
देश के 77 वे स्वतंत्रता दिवस को हर्षोल्लास से मनाया जाने हेतु एक आवश्यक बैठक का आयोजन शनिवार को जनपद पंचायत सभागृह में किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता नवागत एसडीएम सुश्री नेहा सोनी के द्वारा की गई। इस बैठक में आगामी 15 अगस्त को देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस को हर्षोल्लाह से मनाए जाने हेतु की जा रही तैयारी को अंतिम रूप दिया गया। इस बैठक में स्वतंत्रा दिवस के मुख्य आयोजन के संदर्भ में संबंधित अधिकारियों के कार्य विभाजन को अंतिम रूप दिया गया। इस बैठक में यह तय किया गया कि विकासखंड एवं नगर की समस्त शासकीय संस्थाओं में प्रातः 7:30 बजे संबंधित संस्था प्रमुख के द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके पश्चात विकास खंड एवं नगर का प्रमुख आयोजन स्थानीय विजय स्तंभ पर किया जाएगा। जिसमें प्रातः 9:00 बजे जनपद अध्यक्ष श्रीमती सविता बोसम के द्वारा प्रातः 9:00 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन उपरांत प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह किया जाएगा। तत्पश्चात स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, लोकतंत्र सेनानी एवं कारगिल युद्ध के नायकों का सम्मान सम्मानित अतिथियों के द्वारा किया जाएगा। जनपद पंचायत सभागृह में आयोजित इस गरिमामय बैठक में नपा अध्यक्ष, भाजपा मंडल अध्यक्ष सहित समस्त विभागों के प्रमुख एवं पत्रकारगण, समाजसेवी जन उपस्थित थे।

