आगामी विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत सेक्टर पुलिस अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न
छिन्दवाड़ा/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज पुष्प के मार्गदर्शन में आज मेडिकल कॉलेज के सभागार में सेक्टर पुलिस अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ । राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री राजेन्द्र सिंह ठाकुर द्वारा इस संबंध में विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया ।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में ए.एम.एफ व वल्नरेबिलेटी मेपिंग में कार्य व उत्तरदायित्व, प्रथम भ्रमण के दौरान किये जाने वाले कार्य, वल्नरेबिलेटी मेपिंग के चरण, वल्नरेबल क्षेत्र, भाग, ग्राम, मजरों आदि की पहचान, कानूनी प्रावधान, सेक्टर अधिकारियों/सेक्टर पुलिस अधिकारियों द्वारा वल्नरेबिलेटी का निर्धारण व इसके प्रोफार्मा, सूचनाओं के स्रोत, वल्नरेबिलेटी पैदा करने वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनके विरूध्द कार्यवाही करना और चिन्हित वल्नरेबल क्षेत्र में विश्वास निर्माण की गतिविधियों का संचालन, मतदान दिवस पर सुरक्षा व अन्य कार्य, क्रिटिकल मतदान केन्द्र और अन्य बिंदुओं पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया ।

