छिन्दवाड़ा/ 26 अगस्त 2023/ सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य श्री सत्येन्द्र सिंह मरकाम द्वारा जिले के विकासखंड बिछुआ के ग्राम मोहगांवकला की शासकीय प्राथमिक शाला के निलंबित प्राथमिक शिक्षक श्री प्रीतम कवरेती द्वारा आरोप पत्र का उत्तर प्रस्तुत किये जाने पर श्री कवरेती को निलंबन से बहाल कर जिले के विकासखंड हर्रई के ग्राम ओझलढाना की शासकीय प्राथमिक शाला में पदस्थ किया गया है । श्री कवरेती की निलंबन अवधि का निराकरण विभागीय जांच के बाद किया जायेगा ।

