नियुक्त रोल प्रेक्षक आगामी 28 अगस्त को आयेंगे जिले के भ्रमण पर
रोल प्रेक्षक 28 अगस्त को लेंगे जिले के अधिकारियों की बैठक
संबंधित अधिकारियों को बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश
छिन्दवाड़ा/ 26 अगस्त 2023/ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र.द्वारा आयुक्त जबलपुर संभाग जबलपुर को अर्हता तिथि एक अक्टूबर 2023 के मान से छिंदवाड़ा जिले में फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के लिये रोल प्रेक्षक नियुक्त किया गया है । रोल प्रेक्षक एवं आयुक्त जबलपुर संभाग श्री अभय वर्मा आगामी 28 अगस्त को छिंदवाड़ा जिले के प्रथम भ्रमण पर रहेंगे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज पुष्प ने बताया कि रोल प्रेक्षक 28 अगस्त को दोपहर 12:30 बजे से जिले के अधिकारियों की बैठक लेंगे । इस बैठक में पुलिस अधीक्षक के साथ ही जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से एक-एक बीएलओ, जिला आबकारी अधिकारी, एक सेक्टर अधिकारी, जिला स्तरीय स्वीप इंचार्ज और कैंपस एंबेसेडर भी उपस्थित रहेंगे । उन्होंने पुलिस अधीक्षक और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं स्वीप नोडल अधिकारी के साथ ही सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों एवं राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों, जिला आबकारी अधिकारी, उप संचालक कृषि एवं मैन पावर नोडल ऑफिसर, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों एवं तहसीलदारों, सहायक स्वीप नोडल अधिकारी एवं जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र और नोडल अधिकारी कैंपस एम्बेसेडर एवं प्राचार्य शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय छिंदवाड़ा को इस बैठक में जानकारी के साथ अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये हैं ।

