इस प्रशिक्षण में कार्यालय पुलिस अधीक्षक अंतर्गत विभिन्न कार्यालयों जैसे हाईकोर्ट सेल, डीआरबी शाखा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सीएसपी कार्यालय, एसडीओपी कार्यालय परसवाडा, बैहर, लांजी,वारासिवनी, कटंगी, अजाक कार्यालय तथा महिला प्रकोष्ट बालाघाट के शासकीय सेवकों ने हिस्सा लिया ।
 |
|
पुलिस विभाग के शासकीय सेवकों ने लिया ई-कोर्टतथा साइबर सुरक्षा का प्रशिक्षणकलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री डी.एस. रणदा के मार्गदर्शन में जिले के शासकीय सेवकों को ई-कोर्ट तथा साइबर सुरक्षा का लगातार प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में कार्यालय पुलिस अधीक्षक अंतर्गत विभिन्न कार्यालयों जैसे हाईकोर्ट सेल, डीआरबी शाखा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सीएसपी कार्यालय, एसडीओपी कार्यालय परसवाडा, बैहर, लांजी,वारासिवनी, कटंगी, अजाक कार्यालय तथा महिला प्रकोष्ट बालाघाट के शासकीय सेवकों ने हिस्सा लिया । ई-कोर्ट सॉफ्टवेयर तथा एप्प के प्रशिक्षण में न्यायालयीन प्रक्रिया से सम्बंधित जिला कोर्ट सर्विसेज, ई-फाईलिंग, ई-पे, वर्चुअल कोर्ट,केस स्टेटस, नए केस दर्ज करना, उच्च न्यायलय तथा जिला सत्र न्यायालयों की विभिन्न सेवाओं आदि के बारे में जानकारी दी जा रही है, जिससे कार्यालय स्तर पर प्रकरणों की बेहतर मोनिटरिंग तथा पारदर्शिता के साथ त्वरित निराकरण किया जा सकेगा। शासकीय विभागों के प्रबंधन को जिला और उच्च न्यायालय में अपील व याचिका दायर करना अब आसान हो जायेगा तथा विभागों को अब केस की डेट ऑनलाइन मिल जाएगी तथा यह प्रक्रिया आसान, सस्ती और सुलभ हो जाएगी |साइबर सुरक्षा के प्रशिक्षण के दौरान अप्लीकेशन, जानकारी, नेटवर्क, आपातकालीन,ऑपरेशनल, एंड यूजर, डाटा, मोबाइल तथा क्लाउड सुरक्षा आदि के बारे में शासकीय सेवकों को जागरूक किया जाता है तथा रेनसमवेएर, मालवेएर, सोशल इंजीनियरिंग, फिशिंग तथा साइबरस्पेस नेटवर्क संबंधित हार्डवेयर और डिवाइस सॉफ्टवेयर और उनमें शामिल और संचार करने वाली जानकारी, जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा के लिये खतरों सहित सभी खतरों से संबंधित सॉफ्टवेयर और डेटा शामिल हैं, की सुरक्षा के लिये गतिविधि और अन्य उपाय बताये जाते हैं। केंद्र में उक्त प्रशिक्षण प्रबंधक, जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी श्री विवेक मेश्राम, प्रशिक्षक श्री उमाशंकर पटले, श्री सौरभ नामदेव तथा आशीष शरणागत की मदद से संचालित किये जा रहा है।