संस्था प्राचार्य श्री खान ने हरी झंडी दिखाकर तिरंगा रैली को किया रवाना
छिन्दवाड़ा/ 21 अगस्त 2023/ सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो के क्षेत्रीय कार्यालय छिंदवाड़ा द्वारा मेरी माटी मेरा देश एवं आजादी का अमृत महोत्सव पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन शासकीय उच्च्तार माध्यमिक विद्यालय सीएम राइज स्कूल गुरैया में ग्राम सरपंच श्रीमती निशा धुर्वे के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ । इस अवसर पर उप सरपंच श्री सिध्दार्थ कराडे, प्रचार अधिकारी श्री राम सहाय प्रजापति, संस्था प्राचार्य श्री अब्दुल हक़ खान, उप प्राचार्य श्री संजय गुप्ता, सर्वश्री अशोक मिश्र, अखिलेश जैन, श्यामल राव, विनोद तिवारी व डी.एन.अग्निहोत्री सहित बड़ी संख्या में गणमान्य जन स्कूल स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित थे । इस अवसर पर तिरंगा रैली भी निकाली गई जिसे संस्था प्राचार्य श्री खान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । रैली में सभी बच्चों ने हाथों में तिरंगा लिए गांव में देश प्रेम की अलख जगाई ।
केंद्रीय संचार ब्यूरो के क्षेत्रीय कार्यालय के प्रचार अधिकारी श्री प्रजापति ने बताया कि कार्यक्रम में मेरी माटी मेरा देश एवं आजादी का अमृत महोत्सव की थीम पर स्कूली बच्चों ने रंगोली, प्रश्नोत्तरी एवं चित्रकला प्रतियोगिता में सहभागिता की तथा चित्रकला में सुन्दर-सुन्दर चित्रों के माध्यम से वीर शहीदों के चित्रों को बनाया और प्रश्नोत्तरी के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं वीर शहीदों के बारे में जानकारी प्राप्त की । प्रतियोगिताओं में विभाग की ओर से प्रथम, व्दितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया तथा अतिथियों ने प्रशस्ति पत्र प्रदान किया । इस अवसर पर स्कूल परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दिया गया । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एवं सरपंच श्रीमती धुर्वे ने कहा कि मैं इस मंच से सबसे पहले वीर शहीदों को नमन करती हूँ जिनकी याद में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है । हमारे इन बच्चों को आज के कार्यक्रम के दौरान प्रश्नोत्तरी के द्वारा स्थानीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की जानकारी प्रदान की गयी, ये हर्ष की बात है । इस अवसर पर संस्था प्राचार्य श्री खान ने कहा कि विरासत में मिली चीजों को सम्हालकर रखना बड़ी जिम्मेदारी का काम है । हमारे वीर शहीदों के संघर्ष को याद करें और जो गुमनाम हैं उनकी जानकारी लोगों तक पहुंचाएं । उन्होंने छिंदवाडा नगर की सावलेवाड़ी में फसिया सेमल वृक्ष का जिक्र करते हुये कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को यहाँ फांसी दी जाती थी । यह स्थल हमारे लिए श्रध्दा का केंद्र हो सकता है । उन्होंने इस आयोजन के लिए केंद्रीय संचार ब्यूरो के क्षेत्रीय कार्यालय के प्रति कृतज्ञता भी जाहिर की । कार्यक्रम में स्वागत भाषण देते हुए प्रचार अधिकारी श्री प्रजापति ने कहा कि आज मेरी माटी मेरा देश एवं आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत यह कार्यक्रम किया जा रहा है। कार्यक्रम से उपस्थित विद्यार्थियों में देश प्रेम की भावना के साथ ही आजादी में योगदान देने वाले गुमनाम नायकों को याद कर उनके परिजनों के प्रति सम्मान की भावना जागृत होगी । उन्होंने कार्यक्रम के अंत में सभी को पंच प्रण की शपथ भी दिलाई । कार्यक्रम में अन्य अतिथियों ने भी अपने विचार रखे और वीर शहीदों को याद किया ।

