कलेक्टर श्री पुष्प ने ली सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
छिन्दवाड़ा/ 21 अगस्त 2023/ कलेक्टर श्री मनोज पुष्प ने निर्देश दिए कि सड़कों से जुड़े सभी विभागों के अधिकारी सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिए गए निर्देशों के परिपालन के प्रति गंभीर रहें और समय पर कंप्लायंस सुनिश्चित कराएं। अब सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सड़कों में ही होगी। सभी सड़कें हर समय मोटरेबल रहें। जहां गड्ढे हैं, अविलंब भर दिए जाएं। दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में सभी सुरक्षात्मक और प्रिवेंटिव कार्यवाहियां शीघ्र पूर्ण हो जाएं। कहीं कोई लापरवाही स्वीकार नहीं की जायेगी। समुचित रिफ्लेक्टर, रेडियम, सेफ्टी गार्ड्स आदि लग जाएं। रोड सेफ्टी वाले टोल फ्री नंबरों नेशनल हाईवे के 1033 और एमपी आरडीसी के 109 पर रैंडम कॉल कर रिस्पॉन्स चेक कर लें। दुर्घटना संभावित सड़कों के संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सभी 108 संचालकों को सेंसिटाइज करें कि कहीं से भी इस संबंध में कॉल आने पर आस-पास की सभी 108 वहां पहुंच जाएं। बैठक में उन्होंने एन.एच.ए.आई. के अधिकारी को आज रात में सिल्लेवानी घाटी का स्वयं निरीक्षण कर सभी सुरक्षात्मक उपाय सुनिश्चित कराने और सुधार कार्य गति के साथ पूर्ण कराने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री पुष्प आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ले रहे थे। बैठक में कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी एवं सदस्य सचिव जिला सड़क सुरक्षा समिति सहित सड़क से जुड़े विभागों एवं अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

