केबिनेट मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन का आज 28 अगस्त को बालाघाट आगमन हुआ है। मध्यप्रदेश शासन की केबिनेट मे तीसरी बार मंत्री बनने के बाद बालाघाट आगमन पर उनका भव्य स्वागत किया गया।
 |
|
केबिनेट मंत्री श्री बिसेन का बालाघाट पहुंचने पर किया गया भव्य स्वागतमंत्री श्री बिसेन को सालेटेका में फलों से तौला गया केबिनेट मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन का आज 28 अगस्त को बालाघाट आगमन हुआ है। मध्यप्रदेश शासन की केबिनेट मे तीसरी बार मंत्री बनने के बाद बालाघाट आगमन पर उनका भव्य स्वागत किया गया। केबिनेट मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन 28 अगस्त को प्रात: 08 बजे आयुष मंत्री श्री रामकिशोर नानो कावरे के साथ गोंदिया से बालाघाट के लिये रवाना हुये। बालाघाट जिले की सीमा में ग्राम रजेगांव पहुंचने पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्रामीण एवं आमजन ने उनका स्वागत किया। रजेगांव में आयोजित स्वागत कार्यक्रम मे श्री सत्यनारायण अग्रवाल, पूर्व विधायक श्री रमेश भटेरे, श्री राजकुमार कर्राहे, जनपद पंचायत किरनापुर के अध्यक्ष श्री कल्याण सिंह राणा, जनपद पंचायत बालाघाट के अध्यक्ष श्री फुलचंद सहारे, नगरपालिका बालाघाट की अध्यक्ष श्रीमती भारती सुरजीत सिंह ठाकुर, नगर पालिका के पार्षद एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। मंत्री श्री बिसेन के ग्राम रजेगांव के बाद ग्राम मंगोलीकला, नेवरगांव, सालेटेका, चिखला, खुरसोड़ी, नवेगांव, गोंगलई, कोसमी एवं हनुमान चौक बालाघाट में स्वागत किया गया। ग्राम सालेटेका में मंत्री श्री बिसेन के स्वागत में उन्हे फलो से तौला गया। मंत्री श्री बिसेन ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि उन्हें प्रदेश केबिनेट में तीसरी बार मंत्री बनने का अवसर मिला है, उनका प्रयास होगा कि बालाघाट जिले के विकास को नये आयाम प्रदान करे। उन्होंने कहा कि आज रजेगांव से लेकर बालाघाट तक रास्ते मे आमजन द्वारा किये गए स्वागत से वे अभिभूत है। उन्होंने कहा कि आगामी 05 सितम्बर को बालाघाट मे बालाघाट जिले का गौरव दिवस मनाया जायेगा इसमे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मेडिकल कालेज एवं लॉ कालेज के लिये भूमिपूजन किया जायेगा। यह बालाघाट के लिये एक ऐतिहासिक सौगात है जिसमें एक साथ मेडिकल कालेज और लॉ कालेज के लिये आधारशिला रखी जायेगी। मंत्री श्री बिसेन ने कहा कि हमारी सरकार राष्ट्रवाद की भावना के साथ काम करती है और भारत को विकसित राष्ट्र बना रही है। उन्होंने 05 सितम्बर के कार्यक्रम में सभी लोगों को शामिल होने का निमंत्रण भी दिया। आयुष मंत्री श्री रामकिशोर नानो कावरे ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की धरा पर केबिनेट मंत्री श्री बिसेन का हम दिल से स्वागत करते है और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का धन्यवाद करते है कि उन्होंने बालाघाट जिले से श्री गौरीशंकर बिसेन को केबिनेट मंत्री बनाया है। यह बालाघाट जिले के लिये ही नही बल्कि सम्पूर्ण मध्यप्रदेश के लिये गौरव की बात है। श्री कावरे ने कहा कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में अब अक्टूबर माह से बहनो के खाते में 1250 रुपये जमा कराये जायेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने रक्षाबंधन त्यौहार के पूर्व लाडली बहनो को 250-250 रुपये का विशेष उपहार भी दिया है।