लुड़कते,घुटनों के बल सिमरिया हनुमान मंदिर के लिए निकले दिनेश वर्मा
छिंदवाड़ा। बागेश्वर धाम सरकार धीरेन्द्र शास्त्री जी के भक्त दिनेश वर्मा अपने गांव से लुड़कते, घुटनों के बल पर सिमरिया हनुमान मंदिर के लिए निकले हैं उनके साथ करीब 40 महिला, पुरूष भी पैदल चल रहे हैं। आस्था यात्रा पिछले 5 दिन से चौरई विकासखण्ड के ग्राम धनोरा से निकले दिनेश शुक्रवार को छिंदवाड़ा शहर पहुंचे कांग्रेस भवन के सामने पहुंचने पर उनका कांग्रेसियों द्वारा स्वागत किया गया। इस दौरान यहां जय श्रीराम के नारे भी लगे। बागेश्वर धाम सरकार के भक्त दिनेश वर्मा का स्वागत बिजली समस्या निवारण प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मुकेश उपाध्याय, जितेन्व्द्र सिंह चौहान, धीरज घोंघे, बाबा ठाकुर, आशीष चौधरी, लकी दुबे, राजेन्द्र अल्डक, सुनील राय और अर्जुन बघेल ने किया। दिनेश वर्मा शनिवार को बागेश्वर धाम सरकार की कथा स्थल पर पहुंच जाएंगे।
इस आस्था यात्रा में राजा राम वर्मा नर्मदा बाई अनिल वर्मा नरेश वर्मा मनेश वर्मा राकेश वर्मा राम वर्मा दलीचंद वर्मा बबीता वर्मा आदि शामिल हैं

