बैंक मुख्यालय में ली गई शपथम.प्र. राज्य सहकारी बैंक मर्यादित, भोपाल के प्रबंध संचालक पी.एस. तिवारी के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर एवं बैंक प्रशासक डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में 16 अगस्त 2023 को जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, बालाघाट मुख्यालय में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया गया।
 |
|
कॉपरेटिव बैंक में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजनबैंक मुख्यालय में ली गई शपथम.प्र. राज्य सहकारी बैंक मर्यादित, भोपाल के प्रबंध संचालक पी.एस. तिवारी के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर एवं बैंक प्रशासक डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में 16 अगस्त 2023 को जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, बालाघाट मुख्यालय में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया गया। बैंक सीईओ आर.सी. पटले की प्रमुख उपस्थिति में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत बैंक अधिकारी एवं कर्मचारियों श्रीमती सीमा दुबे, श्रीमती अन्नमा हरपाल, श्रीमती अन्नपूर्णा वर्मा, राजेश नागपुरे, सतीश कोरी, श्वेता सानेगड़े, आशीष खोब्रागढ़े, संजय गोले, देवेन्द्र बोपचे, श्रीमती लता गौतम, रौनक चौकसे, कंकर लिल्हारे, अमरेश परिहार, श्रीमती आशा फुलमारी, महेश मरकाम, श्रीमती नेहा माहुले आदि द्वारा शपथ ली गई। श्री पटले ने बताया कि इस संबंध में शीर्ष बैंक भोपाल से जारी परिपत्र के परिपालन में सभी शाखाओं को निर्देश्ति किया गया है कि वे भी शाखा स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन करें।