समाज में आपसी सद्भाव एवं समरसता का संदेश देने के लिए 16 अगस्त से 26 अगस्त 2023 तक स्नेह यात्रा निकाली जा रही है। इस यात्रा के दौरान आमजन के साथ जनसंवाद का कार्यक्रम भी किया जा रहा है।
 |
|
दूसरे दिन स्नेह यात्रा में बैहर के ग्रामों का किया भ्रमणग्रामीणों के साथ किया गया जनसंवाद समाज में आपसी सद्भाव एवं समरसता का संदेश देने के लिए 16 अगस्त से 26 अगस्त 2023 तक स्नेह यात्रा निकाली जा रही है। इस यात्रा के दौरान आमजन के साथ जनसंवाद का कार्यक्रम भी किया जा रहा है। बालाघाट जिले में स्नेह यात्रा का नेतृत्व स्वामी विष्णुस्वरूपानंद जी सरस्वती जी महाराज द्वारा किया जा रहा है। 16 अगस्त को प्रथम दिन स्नेह यात्रा ने परसवाड़ा विकासखण्ड के ग्रामों का भ्रमण किया। आज 17 अगस्त को दूसरे दिन स्नेह यात्रा बैहर विकासखण्ड के 11 ग्रामों में पहुंची और समरसता का संदेश दिया है।17 अगस्त को स्नेह यात्रा विकासखंड बैहर के ग्राम तुमड़ीभाट से प्रारम्भ हुई। यात्रा के आगमन के पूर्व ही ग्रामीणों द्वारा जलते हुए दीपक और मंगल कलश तथा ढ़ोल बाजो के साथ बड़े ही उत्साह व हर्षोल्लास से यात्रा का एवं यात्रा का नेतृत्व कर रहे स्वामी विष्णुस्वरूपानंद जी सरस्वती जी महाराज का स्वागत किया गया। सभी ग्रामवासियो ने मिलकर शोभायात्रा निकाली तथा इसके पश्चात सभा का आयोजन हुआ। आयोजित सभा मे स्वामी जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए 11 दिवसीय यात्रा की जानकारी देते हुए स्नेह यात्रा का उद्देश्य बताया तथा कहा कि हमारा देश और प्रदेश एक अच्छे नेतृत्व के कारण विश्व पटल पर स्थापित हो रहा है। प्रदेश के अंतिम छोर मे भी मुझे समृद्धि नजर आ रही है। स्नेह यात्रा पर विस्तार से बात करते हुए उन्होंने आपसी भाईचारे और खुशहाल परिवार के मायने बताये।यात्रा के द्वितीय दिवस ग्राम वासियो के उत्साह ने यात्रा का स्वरूप ही बदल दिया, यात्रा जहाँ-जहाँ पहुंची वहां-वहां लोगों ने स्वामी जी को बिना सुने नहीं जाने दिया। यहाँ से यात्रा अगले ग्राम तुमड़ीघाट पहुंची जहाँ स्वामी जी ने सम्बोधन के पश्चात पौधारोपण भी किया। आज यात्रा बैहर विकासखंड के 11 स्थानों पर पहुंची तथा बड़े जनसंवाद आयोजित हुए। जनसंवाद मे आये लोगों ने स्वामी जी के संदेश को सुना और आमजनो के साथ समरसता भोज भी किया है। सभी को प्रसाद वितरण किया गया तथा अंतिम जनसंवाद उपरात यात्रा का विश्राम हुआ।