भारतीय प्रशासनिक सेवा के 14 प्रशिक्षु अधिकारियों का दल बालाघाट जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के ग्रामीण परिवेश का अध्ययन करने इन दिनों बालाघाट आया हुआ है।
 |
|
प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों ने गुदमा एवं बम्हनी में ग्रामीण परिवेश का अध्ययन किया भारतीय प्रशासनिक सेवा के 14 प्रशिक्षु अधिकारियों का दल बालाघाट जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के ग्रामीण परिवेश का अध्ययन करने इन दिनों बालाघाट आया हुआ है। इन अधिकारियों के दल ने आज बिरसा तहसील के ग्राम गुदमा एवं बैहर तहसील के ग्राम बम्हनी का भ्रमण कर ग्रामीण जीवन को करीब से देखा और ग्रामीणों से चर्चा कर उनकी दिनचर्या और जीविका उपार्जन के बारे में विस्तार से चर्चा की। प्रशिक्षु अधिकारियों के दल को 07-07 के दो भागो में बांटा गया है। इन अधिकारियों ने ग्रामीणों से चर्चा कर उनके भोजन, पानी, शिक्षा, सड़क, परिवहन, आदि बुनियादी सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीणों से खेतों मे लगाई गई फसलों एवं उनके उत्पादन के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। इन अधिकारियों के दल के साथ बिरसा तहसीलदार राजु नामदेव एवं नायब तहसीलदार रतनलाल धुर्वे मौजुद थे।