मोहखेड:-ग्राम सारंगबिहरी में स्थित हनुमान मंदिर को तोड़कर नया मंदिर निर्माण हो रहा है.दरअसल बिछुआ-उमरानाला सड़क किनारे होने व सड़क निर्माण के समय दिवार छतिग्रस्त व सड़क उंची होने से मंदिर नीचे होने और मंदिर की छत खराब हो गयी थी.वही पूर्व सरपंच मुन्नीबाई लक्ष्मणराव डिगरसे व ग्रामीणो द्वारा मंदिर निर्माण के लिए सहयोग राशि को लेकर पूर्व विधायक नानाभाऊ मोहोड के पास अपनी बात रखी.जिस पर नानाभाऊ मोहोड ने ग्रामीणो की मांग उन्होंने केरल सांसद मुरूगन से तीन लाख रूपये की मंदिर राशि प्रदान की.वही सौंसर विधायक विजय चौरे ने भी मंदिर निर्माण के लिए विधायक निधि से 2 लाख रूपये की राशि दी.इस तरह 5 लाख रूपये की राशि से मंदिर निर्माण किया जाएगा.वही मंदिर निर्माण की राशि को लेकर लगातार भाजपा नेता रूपेंद शेरके द्वारा पूर्व विधायक नानाभाऊ से बातचीत करते रहे।वही नानाभाऊ के द्वारा 5 लाख रूपये की राशि दिलावने के आश्वासन में वर्तमान में तीन लाख की राशि दी गयी.वही 2 लाख रूपये की राशि दिलवाने का आश्वासन दिए है.

