कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टीएल (समय सीमा) बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने समय सीमा संबंधी प्रकरणों की समीक्षा करने के साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
 |
|
टीएल बैठक में समय सीमा प्रकरणों की हुई समीक्षाअधिकारियों को दिये गये निर्देश आज 28 अगस्त 2023 को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टीएल (समय सीमा) बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने समय सीमा संबंधी प्रकरणों की समीक्षा करने के साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डीएस रणदा, अपर कलेक्टर श्री ओमप्रकाश सनोडिया संयुक्त कलेक्टर के सी ठाकुर एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में लांजी, किरनापुर, बैहर एवं कटंगी के एसडीएम, तहसीलदार एवं जनपद पंचायतों के सीईओ वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से उपस्थित थे। बैठक में विभिन्न पेंशन योजनाओं के हितग्राहियों की ईकेवाइसी शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये गए। जिन जनपद पंचायतों एवं नगरीय निकायों में यह कार्य अपेक्षा के अनुरूप नही हुआ है उनके पेंशन अधिकारियों का वेतन रोकने के निर्देश दिये गये इसी प्रकार आहार अनुदान योजना एवं लाडली लक्ष्मी बालिकाओं तथा स्कालरशीप पाने वाले छात्र छात्राओं की ईकेवाइसी का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये गए है। स्कूलों में नि:शुल्क पुस्तक वितरण की समीक्षा के दौरान सभी एसडीएम को निर्देशित किया गया कि वे अपने क्षेत्र के स्कूलों की जांच करे और पुस्तक का वितरण नही पाये जाने पर संबंधित जनशिक्षक एवं बीआरसी के विरूद्ध कार्यवाही करने कहा गया। बैठक में सभी एसडीएम को निर्देशित किया गया कि आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के विरूद्ध 107-16 के अंतर्गत बाण्ड ओव्हर की कार्यवाही करे। प्राकृतिक आपदा से राहत के प्रकरणों में त्वरित करर्यवाही करने के निर्देश दिये गए। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा की गई। इस दौरान मतदाता सूची के पुनरीक्षण में प्राप्त आवेदनों का शीघ्रता से समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिये है। जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि जिले में शराब के अवैध परिवहन पर रोक लगाने के लिये कड़ी से कड़ी कार्यवाही करे।