मनोज शर्मा बने सेकंड ऑफिसर एनसीसी
जुन्नारदेव ---- नगर के शासकीय श्री नंदलाल सूद उत्कृष्ट विद्यालय ऑफिसर के रूप में लगातार अपनी सेवाएं देने वाले शिक्षक मनोज शर्मा का प्रमोशन सेकंड ऑफिसर एनसीसी के लिए हुआ उनके इस प्रमोशन के बाद शासकीय श्री नंदलाल सूद उत्कृष्ट विद्यालय के स्टाफ सहित विद्यार्थियों में हर्ष का माहौल है वहीं उनकी इस उपलब्धि के लिए तो 24 एमपी बटालियन छिंदवाड़ा के कमांडिंग आफिसर कर्नल विवेक शुक्ला एवं एसएम सूबेदार अमर सिंह राणा द्वारा उन्हें सेकंड ऑफिसर के रूप में पीपिंग सेरेमनी में स्टार लगाकर सम्मानित किया गया उनकी इस उपलब्धि पर नंदलाल सूद उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य सीएस दीक्षित, सहित शिक्षक अनुरोध शर्मा, वर्षा बंदेवार, सेल कौशल जैन, बीआर राऊत, पीपी सिंह, सुधीर मिश्रा, चंचलेश नागवंशी, धर्मेंद्र मालवीय सहित समस्त स्टाफ ने बधाई प्रेषित की है

