आज जुन्नारदेव ब्लॉक के ग्राम पंचायत खामखेड़ा में पेसा जिला समन्वयक द्वारा पेसा एक्ट का प्रशिक्षण दिया गया जिसमें पेसा के एक-एक नियमों को बारीकी से बताया गया और समिति के कार्यों के बारे में बताया गया जिसमें जल जंगल जमीन का अधिकार हमारे रूडी प्रथा हमारी भाषा संस्कृति को संजोकर रखने के लिए बताया गया ग्राम सभा के अंतर्गत होने वाले अवैध कार्यों पर रोक लगाना अवैध साहूकारी खत्म करना शराब पर नियंत्रण करना अवैध भूमि हस्तांतरण को रोकना समिति द्वारा स्कूल आंगनवाड़ी आश्रम शालाओं का निरीक्षण करना आदि सभी विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया आज के इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे पैसा जिला समन्वयक कमलेश टेकाम पैसा ब्लॉक समन्वयक चंद्रभान उइके जिनके माध्यम से पेसा एक्ट की संपूर्ण जानकारी दिया गया और ग्राम पंचायत के प्रांगण में फलदार पौधे लगाए गए जिस में उपस्थित ग्राम पंचायत सरपंच पुलकराम आहके , ग्राम पंचायत सचिव मुंशीलाल उईके, पेसा मोबिलाइजर देहनी आहके , ग्राम सभा अध्यक्ष ग्राम खामखेड़ा सुक्कन उइके ,ग्राम बगदरी नौसूलाल आहके ,ग्राम तंडसी दिनेश धुर्वे ,उपसरपंच बिस्तुलाल वाडिवा , शांति निवारण समिति के सदस्य कलीराम टेकाम, भंगरसा वाडिवा, आशाराम कुड़ापे उपस्थित रहे l

