कलेक्टर ने बिजौरी से छिंदी तक के मार्ग को तत्काल मोटरेबल करने के दिये निर्देश
छिन्दवाड़ा/ श्री मनोज पुष्प ने गत दिनों जिले के विकासखंड हर्रई, तामिया व जुन्नारदेव की हर्रई से जुन्नारदेव तक के मार्ग का आकस्मिक निरीक्षण किया तथा 173.45 करोड़ रूपये लागत के 72.73 कि.मी.लंबे बिजौरी से छिंदी तक के सड़क मार्ग की गुणवत्ता निम्न स्तर की पाई जाने, मार्ग में जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे पाये जाने, मिट्टी ठीक से नहीं भरने, डायवर्सन व सुरक्षा के संकेत चिन्ह नहीं पाये जाने आदि पर उन्होंने एम.पी.आर.डी.सी.के अधिकारी और संबंधित ठेकेदार को तत्काल मार्ग को मोटरेबल करने के निर्देश दिये। इस मार्ग पर आवश्यकता के अनुसार सुरक्षा और डायवर्सन के संकेत चिन्ह भी लगाने के निर्देश दिये तथा की गई कार्यवाही का पालन प्रतिवेदन भी प्रस्तुत करने के निर्देश दिये । उन्होंने कहा कि बिजौरी से छिंदी तक के सड़क मार्ग के मोटरेबल का कार्य तत्काल प्रारंभ नहीं किये जाने पर एम.पी.आर.डी.सी.के संबंधित अधिकारी और संबंधित ठेकेदार के विरूध्द कार्यवाही की जायेगी ।

